EWS प्रमाण पत्र उत्तराखंड: आवेदन ऑनलाइन, वैधता (Validity) व PDF Form

Ews Certificate Online Uttarakhand | Ews Certificate Uttarakhand Hindi | Ews Certificate Uttarakhand Pdf | Ews Certificate Uttarakhand Documents Required | Apply For Ews Certificate Uttarakhand Ews Certificate Validity | How To Make Ews Certificate In Uttarakhand In Hindi | Ews Certificate Eligibility

Uttarakhand EWS Certificate/Praman Patra in Hindi: Apply Online | Application Form PDF Download | Required Documents | Eligibility Criteria | Toll-Free Helpline Number | Validity => नमस्कार प्रिय पाठको, Uttarakhand EWS Praman Patra को कैसे बनवाएं यह प्रश्न उत्तराखंड में निवास करने वाले सवर्ण जाति (General Caste) के मन में जरूर आता होगा। जैसा की आप लोगों को पता ही है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किसी ना किसी तरह की योजना संचालित होती रहती है।

इसलिए देखा जाए तो प्रदेश में रहने वाले सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए हमेशा से ही आरक्षण या अन्य सरकारी योजनाओं की कमी रही है। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड सरकार प्रदेश में रहने वाले सामान्य वर्ग के गरीब नागरिकों को 10% आरक्षण का लाभ मुहैया कराएगी। जिससे सामान्य वर्ग के गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में बेहतर सुधार एवं उनकी आर्थिक स्थिति को ओर मजबूत किया जा सके।

💡 Table of Contacts (TOC)

  1. उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के बारे में
  2. EWS प्रमाण पत्र उत्तराखंड की जानकारी
  3. उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र की लाभ सूची
  4. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उत्तराखंड की वैधता
  5. EWS Certificate Uttarakhand पात्रता मानदंड
  6. Uttarakhand EWS Certificate हेतु दस्तावेज
  7. उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र आवेदन (PDF Form)
  8. EWS प्रमाण पत्र टोल-फ्री हेल्पलाइन न. उत्तराखंड
  9. हमसे संपर्क / Contact Us
👉 नया अपडेट 2022 👈
New Update 2022: Haryana CM New Mobile/Phone Number & Complaint Helpdesk/Helpline Toll-Free No.
उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र और उत्तराखंड संपत्ति प्रमाण पत्र की वैधता एक साल के लिए दी जाती है। इस समय अवधि के बाद आपको फिर से नए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा EWS प्रमाण पत्र की वैधता राज्य सरकार पर निर्भर करती है। इसकी जिम्मेदारी राज्यों के नामित प्राधिकारी के पास होती है। राज्य में सम्बंधित प्राधिकरण द्वारा ही उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र की वैधता की तय की जाती है।
हालांकि, अधिकतम राज्य सरकारों द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र की वैधता आम तौर पर एक साल ही रखी जाती है। यह समय अवधि प्रमाण पत्र के जारी होने की तारीख से जोड़ी जाती है। राज्य में Uttarakhand EWS Certificate Apply Dehradun जिले के तहत आपको विभाग के कार्यालय उत्तराखंड में नगर निगम, देहरादून, पटेल रोड, दून अस्पताल के पास, न्यू रोड, देहरादून, उत्तराखंड – 248001 में जाना होगा।
इसके अलावा आप सीधे Dehradun EWS Certificate ऑफिस में संपर्क करने के लिए +91-135-2653572 पर कॉल कर सकते हैं। साथ-ही-साथ आप Uttarakhand EWS Certificate Helpline/Helpdesk के माध्यम से मदद प्राप्त करने के लिए कृपया [email protected] पर अपना सुझाव/शिकायत या प्रश्न भेजें।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र / Uttarakhand EWS Certificate के लिए किस प्रकार आवेदन करना है (How To Get Ews Certificate In Uttarakhand) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या होता है (What Is EWS Certificate), हमें इसकी आवश्यकता क्यों होती है(Why We Need EWS Certificate), उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लाभ (What Are The Benefits of EWS Certificate) आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे।

 

★ इसे भी देखें ➣ विवाह प्रमाण पत्र उत्तराखंड

उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के बारे में

Uttarakhand EWS Certificate Online

uttarakhand-ews-certificate-praman-patra

Uttarakhand EWS Praman Patra Ki Jnakiar:- प्रिय दोस्तों, यदि आप उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं और आप सामान्य जाति (General Caste) से बिलॉन्ग करते हैं। तो आप राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, सरकारी सेवाओं जैसे विभिन्न कार्यों में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की सहायता से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड राज्य में बहुत से ऐसे नागरिक होंगे जिन्होंने अभी तक उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र (Uttarakhand EWS Certificate) नहीं बनवा पाया है तो आज हम आपको इस पोस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसके बाद आप आसानी से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र (Uttarakhand Economically Weaker Section Certificate) का लाभ केवल सामान्य जाति के नागरिकों को ही देती है।

 

★ इसे भी देखें ➣ विकलांग/दिव्यांग प्रमाण पत्र उत्तराखंड

EWS प्रमाण पत्र उत्तराखंड की जानकारी

Brief Details of Uttarakhand EWS Certificate Format

Uttarakhand EWS Praman Patra Ki Jankari:- जिसकी हम सभी जानते हैं कि सामान्य जाति के परिवारों में विद्यार्थियों के मेधावी होने के बावजूद उन्हें उचित अवसर नौकरियों या सरकारी सेवाओं के तहत नहीं मिल पाते हैं।

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करेगा कि सभी जातियों के अभ्यर्थिओं को सामान अवसर मिल पाए। EWS Certificate Uttarakhand से सम्बंधित जानकारी निम्नलिखित है:

  • प्रमाण पत्र का नाम – उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • जारी करने वाला राज्य – उत्तराखंड सरकार
  • लाभार्थी जाति / श्रेणी – सामान्य वर्ग
  • लाभ का प्रकार – 10% आरक्षण
  • आवेदन की प्रक्रिया – ऑफलाइन
  • EWS PDF Form – Click Here to Download
  • आधिकारिक वेबसाइट – यहां क्लिक करें

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र की लाभ सूची

Benefits of Uttarakhand EWS Certificate

Uttarakhand EWS Praman Patra Ke Lah:- जैसा कि हमने आपको ऊपर अपने इस लेख के माध्यम से सूचित किया है कि उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Uttarakhand EWS Certificate Validity) सामान्य वर्ग (General Caste) के नागरिकों के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।

आप इस प्रमाण पत्र की सहायता से सरकारी नौकरी, योजना एवं अन्य गैर सरकारी कार्यों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ बिंदुओं के माध्यम से उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र के लाभो के बारे में बताया हुआ है।

  • उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (UK EWS Certificate) बनवाने के बाद आप राज्य सरकार द्वारा किसी भी सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकारी स्कूल, कॉलेजों आदि में आरक्षण का लाभ आप इस प्रमाण पत्र की सहायता से ले सकते हैं।
  • राज्य सरकार की ओर से जारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए।
  • आप ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की सहायता से शिक्षण संस्थानों में भी नौकरी पा सकते हैं।
  • राज्य में निवास करने वाले सामान्य वर्ग (General Caste) के अत्यंत गरीब लोगों को आरक्षण की सहायता से ऊपर उठाने के लिए।

 

★ इसे भी देखें ➣ उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उत्तराखंड की वैधता

Validity of Uttarakhand EWS Certificate

Uttarakhand EWS Praman Patra Vidhyata:- यदि आप उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Uttarakhand EWS Certificate) बनवाते हैं तो उत्तराखंड सरकार द्वारा EWS प्रमाण पत्र की वैधता 1 साल के लिए रखी गई है। जैसे आप ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र 10 जनवरी 2021 को बनवाते हैं तो उसकी वैधता 10 जनवरी 2022 तक रहेगी।

इस उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नवीनीकरण (रिन्यू) / Uttarakhand EWS Certificate Renewal करने के लिए सरकार द्वारा कोई प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है। इसका रिन्यूअल संभव नहीं है। एक बार प्रमाण पत्र बनवाने के बाद आप को अगले वर्ष आपको फिर से आवेदन करना होगा।

 

★ इसे भी देखें ➣ मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तराखंड

EWS Certificate Uttarakhand पात्रता मानदंड

Eligibility Criteria For Uttarakhand EWS Certificate 

EWS Praman Patra Uttarakhand Patrata Niyam:- यदि आवेदनकर्ता उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Uttarakhand EWS Certificate) बनवाकर लाभ प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना जरूरी है। तभी वह उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेगा।

  • सर्वप्रथम आवेदन कर्ता का उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र केवल सामान्य श्रेणी व जाति (General Caste) के नागरिकों के लिए ही है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के परिवार की कृषि भूमि का क्षेत्रफल 5 एकड़ से कम होना अनिवार्य है।
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक के परिवार का आवासीय क्षेत्रफल 1000 वर्ग फुट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता यदि ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है तो उसका आवास 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को केंद्र सरकार के अनुसार सामान्य श्रेणी या जाति से संबंधित होना चाहिए।

 

★ इसे भी देखें ➣ आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड

Uttarakhand EWS Certificate हेतु दस्तावेज

Required Documents For Uttarakhand EWS Certificate

Uttarakhand EWS Praman Patra Jaroori Kagaj:- यदि आप उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (UK EWS Certificate) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जो यह साबित करेंगे कि आप वास्तव में सामान्य श्रेणी या जाति (General Caste) से संबंधित है। नीचे हमने आप को कुछ बिंदुओं के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है जो आवेदन करते वक्त आपके पास होना अनिवार्य है।

  • आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। (Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card)
  • शपथ पत्र (Affidavit)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र आवेदन (PDF Form)

Apply For Uttarakhand EWS Certificate PDF Form Download

Uttarakhand EWS Praman Patra Kaise Avedan Kare / PDF Form Download:- तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर अपनी पोस्ट के माध्यम से बताया है कि सामान्य वर्ग (General Caste) के लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

जिसकी सहायता से आप राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी नौकरी मैं 10% आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप राज्य सरकार द्वारा जारी सरकारी योजना एवं अन्य गैर सरकारी कार्यों में भी लाभ लेने के लिए इस प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं।

राज्य के वह व्यक्ति जिन्होंने अभी तक उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र / Uttarakhand EWS Certificate नहीं बनवा पाया है तो आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में आवेदन करने की प्रक्रिया को बताएंगे। जिसके बाद आप सफलतापूर्वक आवेदन करके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे।

  • सर्वप्रथम, आपको उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र / Uttarakhand EWS Certificate आवेदन हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ।
  • अब आपको EWS प्रमाण पत्र (EWS Certificate) बनवाने के लिए “EWS Application Form” के साथ सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीक तहसील कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां पर जाने के पश्चात आपको किसी भी अधिकारी से “ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म / EWS Certificate Application Form” ले लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म लेने के पश्चात आपको उस फॉर्म में आपसे संबंधित सभी संपूर्ण जानकारियां सही-सही दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करने के बाद आपको उस फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • यह सब करने के पश्चात आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करा देना है।
  • अधिकारी द्वारा फॉर्म की सही तरीके से जांच होने के बाद आपको 15 दिनों के अंदर “उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र  / Uttarakhand EWS Certificate” जारी कर दिया जाएगा।
  • यदि आप अपने आवेदन पत्र की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आप कार्यालय मैं जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह सब करने के पश्चात आपकी आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।

EWS प्रमाण पत्र टोल-फ्री हेल्पलाइन न. उत्तराखंड

Uttarakhand EWS Certificate Helpline Toll Free Number

EWS Praman Patra Uttarakhand Helpline Number Toll-Free Customer Care:- तो दोस्तों, आज हमने आपको उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (UK EWS Certificate) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके यहां पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

  • Toll Free No:- 1905 (कॉल करने का समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
  • Office Email Id:- [email protected]

हमसे संपर्क / Contact Us

कृपया इस जानकारी को अवश्य ही शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इस जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके। यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

सभी राज्यों व केंद्र सरकार की योजनाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।

HindiProcess.Com पर आने का धन्यवाद्।

Tags: Uttarakhand EWS Certificate Validity | How To Apply For EWS Certificate In Uttarakhand Online | Uttarakhand EWS Certificate Format | How To Make EWS Certificate In Uttarakhand In Hindi | EWS Certificate Uttarakhand Hindi | Documents Required For EWS Certificate In Uttarakhand | How To Renew EWS Certificate In Uttarakhand | उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र 

About The Author

Author at PubDelight

Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.

You can reach me via Email at [email protected]

5 thoughts on “EWS प्रमाण पत्र उत्तराखंड: आवेदन ऑनलाइन, वैधता (Validity) व PDF Form”

  1. jabar singh pundir

    sir mere bhai ki sadi ho gyi hai aur uska parivar alag rhta hai, mere sadi nahi huye hai aur mai apne pita ji ke saha rhta hoon to kya jo makan bna hia usko sampti janch ke mamle me do hisso me mana jayega ya ek hi, jab ki pita ne bhai ko alag swamitw diya hai

    1. Hello sir good evening
      Mere papa army retired h hm ews category m aate h ….unki yearly income 8lac s km h ….but meri bdi bhn 28saal ki h unmarried h or govt job krti h or family s alg rhti h ….uska family m koi v financial contribution nhi hota h …tho kya mera ews certificate bn skta h kya ,???

  2. BRIJESH SINGH BORA

    Sir Mera EWS certificate issued date 19/12/2020 hai uska expering date kab tak hogi .Finacial year count hota hai ya phir issued date se count hota hai

  3. My ews certificate was issued on 22 oct 2022 then what is the validity of my certificate?? Either 31march 2023 or 22 oct 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top