Traffic Challan/ Fine on Hindi Number Plate in Uttar Pradesh: अगर आप यूपी में रहते हैं या आपका वहां आना जाना लगा रहता है तो ये खबर ध्यान से पढ़े, वर्ना आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। अगर आप यूपी में अपने वाहन का प्रयोग कर रहे हैं, और आपकी नम्बर प्लेट हिन्दी वाली है, तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। ये जुर्माना 5 हजार रुपये तक हो सकता है। लेकिन अगर आप फिर भी नहीं सुधरते हैं तो ये अगली बार डबल हो जाएगा, फिर आपसे 10 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
इसकी वजह ये है कि यूपी में यातायात नियमों में 21 मार्च से कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में हिन्दी की नम्बर प्लेट के प्रयोग पर प्रतिबंध भी शामिल है। इस नियम को लागू करने की वजह इसका दुरुपयोग होना बताया गया है। इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए हाई सिक्योरिटी वाली आधुनिक नम्बर प्लेट (HSRP) के नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन पर भी जुर्माना लगेगा।
Hindi Number Plate Fine – क्यों पड़ी इस नए नियम की आवश्यकता?
बताया जा रहा है कि लोगों पर निगरानी रखने के लिए जो अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, उनमें लगे सॉफ्टवेयर हिन्दी के शब्द और नम्बर पढ़ने में सक्षम नहीं हैं। इस वजह से इनका उपयोग करने वाले लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भी चालान से बच जाते हैं। क्योंकि कैमरे उनका नम्बर ट्रेस नहीं कर पाते हैं। इसी तरह अपराधी भी इस कमजोरी का फायदा उठाते हैं, और अपराध को आसानी से अंजाम दे देते हैं।
Traffic Challan/ Fine on Hindi Number Plate in UP – While taking action against people who do not follow the rule of High-Security Registration Plates (HSRP) implemented by the Central Government, they will also be fined.
क्यों किया जाएगा हाई सिक्योरिटी वाली नम्बर प्लेट के प्रयोग को अनिवार्य
इसके अलावा अपराधी बिना हाई सिक्योरिटी वाली आधुनिक नम्बर प्लेट की गाड़ियों का प्रयोग करते हैं। वो पुरानी नम्बर प्लेट का प्रयोग करते हैं, या फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करते हैं। इससे उनके पकड़े जाने की सम्भावना कम हो जाती है। जबकि आधुनिक हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट में ind पर एक बार कोड होता है, जिसे आधुनिक कैमरे ट्रेस कर लेते हैं। जिससे वाहन की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
1 अप्रैल से चलेगा व्यापक अभियान
ट्रैफिक पुलिस 1 अप्रैल से इसे लागू कराने के लिए एक सघन अभियान भी शुरू कर रही है। जिसमें चैकिंग कर नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए यदि आप भी हिन्दी वाली नम्बर प्लेट यूज करते हैं तो इसे चेंज कर लें। और यदि आपने हाई सिक्योरिटी वाली नम्बर प्लेट नहीं लगवाई है तो लगवा लें। अन्यथा ये आपकी जेब पर भारी पड़ेगा।
HSRP Registration 2023: High-Security Registration Number Plates