हमारे देश की विभिन्न राज्य सरकारे अपने राज्य के बूढ़े व्यक्तियों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन करती रहती हैं। ताकि उनके जीवन में आने वाली आर्थिक समस्याओं को कम किया जा सके। इसी तर्ज पर राजस्थान सरकार ने भी अपने प्रदेश के बूढ़े व्यक्तियों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना | Rajasthan Old Age Pension Scheme का आरंभ किया है।
राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य में निवास करने वाली वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन राशि प्रदान करेगी। पिछली योजना में राज्य सरकार इस योजना के तहत वृद्धजनों को 750 रुपए की पेंशन राशि प्रदान करती थी लेकिन अब इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के संपूर्ण वृद्धजनों को 1000 रुपए की पेंशन राशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान करेगी।
जिससे राज्य में रहने वाले वृद्धजन अपने जीवन में आने वाली आर्थिक जरूरतों को इस सहायता राशि के माध्यम से पूरा कर पाएंगे। तो दोस्तों, आज हम आपको राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन कैसे करते हैं | How to Get Old Age Pension in Rajasthan से संबंधित सभी जानकारी आसान भाषा में प्रदान करेंगे। इसके अलावा हम आपको राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ | What Are The Benefits Of Old Age Pension Scheme, पात्रता Eligibility आदि के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से अवगत कराएंगे।
★ इसे भी देखें ➣ विधवा पेंशन योजना राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 क्या है?
Information About RJ Old Age Pension Scheme 2023
Rajasthan Vridha Pension Yojana 2023 Kya Hai:- जैसा की आप लोगों को पता ही है कि आज भी राज्य में ऐसे वृद्ध नागरिक हैं जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के नीचे कर रहे हैं। जिससे उनके जीवन में आर्थिक संकट के रूप में समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। इसके अलावा राज्य में ऐसे भी वृद्ध नागरिक हैं जो बूढ़े होने के साथ-साथ गरीब भी हैं जिससे उनके पास आय का कोई विकल्प ही नहीं है।
वैसे देखा जाए तो राज्य के अधिकांश बुजुर्ग नागरिक अपने परिवार के सदस्य पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना | Rajasthan Old Age Pension Scheme का शुभारंभ किया है ताकि प्रदेश का कोई भी बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे अर्थात आत्मनिर्भर बने।
राजस्थान सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना | Rajasthan Vridhavastha Pension List के अंतर्गत राज्य में निवास करने वाले वृद्ध नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। राज्य के जितने भी पात्र बुजुर्ग व्यक्ति हैं वह राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 | Rajasthan Vridhavastha Pension Status 2023 के जरिए आवेदन करके योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
★ इसे भी देखें ➣ विकलांग/दिव्यांग प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी
Brief Detail Of Rajasthan Old Age Pension Scheme
Rajasthan Old Age Pension Form in Hindi:- बिना किसी सहारे के वृद्ध जीवन को जीना बहुत कठिन होता है। अगर आपको सरकार पेंशन के ज़रिये मदद करती है तो जरूर मदद लेना चाहिए। वृद्धावस्था में भी हमारी कुछ जरूरतें होती हैं जिसे कई बार हम पूरा नहीं कर पाते हैं। नीचे हमे पूरी पोस्ट की जानकारी एक नज़र में देने की कोशिश की है।
- योजना का नाम – राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना
- शुरुआत की गई – राजस्थान सरकार द्वारा
- योजना का उद्देश्य – राज्य के वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
- सहायता पेंशन राशि – 1000 रुपए प्रति माह
- लाभार्थी प्रकार – राज्य के बुजुर्ग नागरिक
- आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन
- ऑफिशियल वेबसाइट – यहां क्लिक करें
★ इसे भी देखें ➣ EWS प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
Rajasthan Old Age Pension PPO Status
Rajasthan Vridhavastha Pension Form:- राज्य सरकार द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवास करने वाले वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे वह अपने जीवन में आने वाली आर्थिक जरूरतों को मिलने वाली धनराशि से आसानी से पूरा कर सकेंगे।
राज्य सरकार इस Rajasthan Old Age Pension Amount के जरिए राज्य के प्रत्येक बुजुर्ग नागरिकों को प्रति माह 1000 रुपए की पेंशन राशि उपलब्ध कराएगी ताकि वह अपने परिवार के सदस्यों पर निर्भर न होकर आत्मनिर्भर बनेंगे। और अपने जीवन में आने वाली छोटी मोटी आवश्यकता को बिना किसी की मदद के पूरा कर पाएंगे।
★ इसे भी देखें ➣ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लाभ
Old Age Pension Rajasthan Apply Online
Rajasthan Vridhavastha Pension Form:- जब आप वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करते हो तो आपको हर महीने पेंशन आना चालू हो जाता है। नीचे हमने राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुछ लाभों के ऊपर चर्चा की है।
- राजस्थान सरकार द्वारा इस Rajasthan Vridhavastha Pension Status की शुरूआत के बाद राज्य के वृद्ध नागरिक अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएंगे।
- राज्य सरकार इस Rajasthan Old Age Pension Rules in Hindi PDF का लाभ राज्य के 55 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं को प्रदान कराएगी।
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्राप्त होने वाली पेंशन राशि 750 से लेकर 1000 रुपए तक है।
- राज्य के वृद्ध नागरिकों को इस योजना की शुरुआत के बाद अपने परिवार वालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- इस Old Age Pension Rajasthan Toll Free Number की शुरुआत के बाद वृद्ध नागरिक मिलने वाली धनराशि से अपने जीवन में आने वाली आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
★ इसे भी देखें ➣ OBC जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 पात्रता
Eligibility for Old Age Pension in Rajasthan
Vridha Pension Yojana Rajasthan Eligibility:- यदि राज्य के वृद्ध पुरुष एवं महिलाएं जो इस पेंशन योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है। तभी वह इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे।
- सर्वप्रथम आवेदक का राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य सरकार की इस योजना का लाभ केवल उन पुरुषों को दिया जाएगा जिनकी आयु 58 वर्ष से अधिक है।
- राज्य की 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी।
- राजस्थान में निवास करने वाले संपूर्ण बुजुर्ग वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- यदि कोई बुजुर्ग किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह इस Old Age Pension Rajasthan Form के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वृद्धजनों की पारिवारिक वार्षिक आय 48000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
★ इसे भी देखें ➣ विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2023 दस्तावेज
Documents Required for Old Age Pension Rajasthan
Vridhava Pension Yojana Rajasthan Dastavej:- तो दोस्तों, यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जो आवेदन करते वक्त आपके पास होने चाहिए। नीचे हमने कुछ बिंदुओं में जरूरी दस्तावेजों का जिक्र किया है।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter Identity Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक खाता (Bank Account Passbook)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Phone Number)
★ इसे भी देखें ➣ मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 आवेदन
How To Apply Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023
Rajasthan Vrdhavastha Pension Yojna Avedan Patra Download PDF Form:- राज्य के इच्छुक नागरिक जो राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना (RJ Old Age Pension Scheme) के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए उन्हें कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो हमने आपको नीचे बताए हैं।
- सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना / Social Security pension Schemes – RajSSP” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने एक “होम पेज / Home Page” ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको “लॉगइन / Login” की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- जिसके पश्चात आपको “राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना / Rajasthan Old Age Pension Scheme” से संबंधित “आवेदन फॉर्म डाउनलोड / Application Form Download” करना है।
- आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के पश्चात आपको इस फॉर्म में पूछी गई आपसे संबंधित संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
- संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेजों को भी अटैच करना है।
- इसके पश्चात आप इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करा दें।
- आपके द्वारा जमा कराए गए आवेदन फॉर्म की अधिकारी द्वारा जांच सही-सही प्राप्त होने पर “राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vridha Pension Yojana Rajasthan Form PDF” का लाभ जल्द ही आपको दिया जाएगा।
★ इसे भी देखें ➣ SC/ST जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस चेक
Online STatus Check Rajasthan Old Age Pension
Vrdhavastha Pension Yojna Rajasthan Online Status Check Kaise Kare:- राज्य के वृद्ध नागरिक जिन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया है और वह अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना / Social Security pension Schemes – RajSSP” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने की प्रतिशत आपके सामने एक “होम पेज / Home Page” ओपन हो जाएगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको ”रिपोर्ट / Report” का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको ”पेंशनभोगी ऑनलाइन स्थिति / Pensioner Online Status” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना “एप्लीकेशन नंबर / Application Number” एवं दिए गए “कैप्चा कोड / Captcha Code” को दर्ज करना है।
- यह सब करने के पश्चात आपको ”स्टेटस देखें / Show Status” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपके सामने इस Old Age Pension Scheme in Rajasthan Government से संबंधित संपूर्ण जानकारी ओपन हो जाएगी जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
★ इसे भी देखें ➣ PRI Paymanager राजस्थान ★
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
Old Age Pension Rajasthan Toll Free Number
Rajasthan Virdha Pension Helpline Number:- तो दोस्तों, आज हमने आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना (RJ Old Age Pension Scheme) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके या फिर नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान सफलतापूर्वक पा सकते हैं।
- विभाग का नाम – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- कार्यालय फोन न. – 0141-511-1007, 0141-511-1010
- हेल्पलाइन ईमेल – ssp-rj[at]nic.in
★ इसे भी देखें ➣ चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान ★
हमसे संपर्क करें / Contact Us
HindiProcess.Com वेबसाइट पर आने का धन्यवाद्। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से सम्बंधित कोई भी सहायता चाहिए तो कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करने का पूरा प्रयास करेगी।
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at [email protected]
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना ke liye parivarik aay kitni honi chahiye