राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, PDF Form डाउनलोड (SSO/e-Mitra)

Rajasthan OBC Caste Certificate / Jati Praman Patra: Online Apply, Required Documents, PDF Form Download, Required Documents, Eligibility Criteria & Validity

Rajasthan OBC Jati praman patra Ko Kaise Banbaye? यह प्रश्न राजस्थान में निवास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग अर्थात OBC वर्ग के लोगों के मन में जरूर आया होगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों की ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी कर दिया है। यदि आप राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन | Rajasthan OBC Jati Praman Patra Online बनवाना चाहते हो।

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ साथ हम OBC जाति प्रमाण पत्र क्या होता है। What Is OBC Caste Certificate, OBC जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है | Why We Need OBC Caste Certificate, राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लाभ | What Are The Benifits Of Caste Certificate आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

💡 Table of Contents (TOC)

 

 

★ इसे भी देखें ➣ विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान

राजस्थान ओबीसी प्रमाण पत्र की संक्षिप्त जानकारी

1. Brief Detail Of RJ OBC Caste Certificate
Rajasthan-OBC-Caste-Certificate-Anya-Pichdi-Jati-Praman-Patra

Rajasthan Pichdi Jati Praman Patra Ki Jankari:- साथियों, राजस्थान सरकार द्वारा आज के सभी नागरिकों के हकों की सुरक्षा के लिए जाति प्रमाण पत्र होना बहुत ही आवश्यक है। इस प्रमाण पत्र के जरिए शादीशुदा महिला भी अपने हक का दावा कर सकती है। नीचे हम राजस्थान ओबीसी प्रमाण पत्र की संक्षिप्त जानकारी बिंदुओं के जरिये प्रदान कर रहे हैं। कृपया सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • प्रमाण पत्र नाम – राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र
  • जाति श्रेणी – अन्य पिछड़ी जाती (ओबीसी) / Other Backward Class (OBC)
  • राज्य का नाम – राजस्थान
  • फॉर्म डाउनलोड – OBC Application Form
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
  • लाभार्थी प्रकार – राजस्थान के नागरिक
  • ऑफिसियल वेबसाइट – यहां क्लिक करें

 

★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र

राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र पात्रता मापदंड (नियम)

2. Eligibility For Rajasthan OBC Caste Certificate

Rajasthan OBC Praman Patra Patrata Niyam:- आवेदक को राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है। तभी वह राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएगा।

  • आवेदन कर्ता का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अन्य पिछड़ा (OBC) वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु आवेदक के पास संपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

 

★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज सूची

3. Documents For Rajasthan OBC Caste Certificate

Rajasthan OBC Jati Praman Patra Ke Liye Kagaj:- राजस्थान राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो उसे कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। नीचे हमने कुछ बिंदुओं के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों का उल्लेख किया है जो आवेदन के वक्त आपके पास होना आवश्यक है।

  • आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter Identity Card) की फोटो कॉपी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  • जाति प्रमाण – पिता का जाति प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • इसके बाद राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy Of Ration Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • बिजली बिल या पानी बिल (Electricity Bill Or Water Bill)
  • आय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) आदि।

 

★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान चरित्र प्रमाण पत्र

SSO राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

4. Apply Online For SSO Rajasthan OBC Caste Certificate Online

Rajasthan Anya Pichdi Jaati Praman Patra Panjikaran:- यदि आप अन्य पिछड़ी जाती (ओबीसी) जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निजी दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा। आप “राजस्थान Single Sign On  (एसएसओ / SSO)” वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करके ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप हमारे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान SSO की वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है तो वेबसाइट पर रजिस्टर / Register करें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाने पर उसके बाद आपको “लॉगइन / Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • लॉगइन का ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको “सर्विस / Services” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप ‘‘लाभ – सेवा / Service – Benefits” चुनने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी सेवा का नाम दर्ज करना है जैसे ”राज्य के लिए जाति प्रमाण पत्र – डब्ल्यूओबी के लिए आवेदन पत्र / Caste Certificate for State – Application Form for WOB’‘ जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र आदि।
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन “एप्लीकेशन फॉर्म / Application Form” ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पूछी गई संपूर्ण जानकारियां भरनी है।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको “सबमिट / Submit” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आपको “रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन नंबर / Registration Application Number” मिल जाएगा।  इस नंबर के माध्यम से आप “ऑनलाइन ओबीसी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड / Online Download OBC Caste Certificate” करने में काम आएगा।

 

★ इसे भी देखें ➣ प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड

e-Mitra राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

5. e-Mitra Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply

Rajasthan Pichdi Jaati Praman Patra Avedan Online:- राज्य के प्रत्येक नागरिकों के लिए अन्य पिछड़ी जाती (ओबीसी) जाति प्रमाण पत्र (Other Blackward Class / OBC Caste Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसकी आवश्यकता हमें राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए, स्कूल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए, सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए आदि निम्नलिखित कार्य में प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।

देश के काफी राज्यों में डिजिटलीकरण का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है। जिससे लोग घर बैठे अपने सरकारी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हमने आपको नीचे बताए हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट e-Mitraपर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको “लॉगइन / Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यदि आपके लॉगिन आईडी नहीं बनी है तो पहले आप अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।
  • e-Mitra पर लॉगिन आईडी बनाने के बाद आपको “राजस्थान जाति प्रमाण पत्र / Rajasthan Caste Certificate” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • “जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र / Caste Certificate Application Form” चुनने के बाद आपको फॉर्म मैं पूछे गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  • संपूर्ण जानकारी बनने के बाद आपको “सबमिट / Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फॉर्म को जमा कराना होगा।

 

★ इसे भी देखें ➣ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र PDF फॉर्म डाउनलोड

6. e-Mitra Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply

Rajasthan Anya Pichdi Jati Praman Patra Avedan Patra PDF Form Download:- तो दोस्तों, यदि आप राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय मैं जाना होगा। तहसील कार्यालय में जाने के बाद वहां पर उपस्थित किसी भी अधिकारी से आप ओबीसी जाति प्रमाण पत्र  आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड | OBC Cast Certificate Application Form PDF Download के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें।

आवेदन फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे- प्रार्थी का नाम, पिता/पति का नाम, आवेदक की जन्म तिथि, जन्म स्थान, आवेदक का धर्म/जाति/उपजाति, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि सही-सही दर्ज कर दें और उसके साथ अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संलग्न कर दें। एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद आप उस फॉर्म को कार्यालय में प्रस्तुत किसी भी अधिकारी के पास जमा करा दें। इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी सही प्राप्त होने पर आगे की प्रक्रिया को जारी कर दिया जाएगा।

★ इसे भी देखें ➣ किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची

राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस चेक

7. Check Status of Rajasthan OBC Cast Certificate Online

Rajasthan OBC Jati Praman Patra Status Dekhe:- यदि आप राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको e-Mitra Portal Govt Of Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। या फिर आप अपने आसपास के ई-मित्र केंद्र में जाकर एप्लीकेशन नंबर से आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

साथियों, राजस्थान अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। आपको बताते चलें कि यदि आप किसी सरकारी योजनाएं हैं नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कहीं प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर भी मान्य होता है। यहां उस विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर निर्भर है कि वह केवल प्रमाण पत्र के एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से आवेदक का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकृत करेगा या नहीं।

 

★ इसे भी देखें ➣ पीएम-दक्ष योजना

राजस्थान ओबीसी जाति प्रमाण पत्र हेल्पलाइन

8. Rajasthan OBC Certificate Toll-Free Helpline No.

Rajasthan OBC Praman Patra Vibhag Sampark Number:- तो दोस्तों, आज हमने आपको अपने हिसाब से कल के माध्यम से राजस्थान OBC जाति प्रमाण पत्र / Rajasthan OBC Cast Certificate से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी हैं। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-6127
  • e-Mitra Official Website – यहाँ क्लिक करें

 

★ इसे भी देखें ➣ EWS प्रमाण पत्र

हमसे संपर्क करें / Contact Us

HindiProcess.Com वेबसाइट पर आने का धन्यवाद्। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से सम्बंधित कोई भी सहायता चाहिए तो कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करने का पूरा प्रयास करेगी।

Tags: Rajasthan OBC Certificate Online Apply | OBC Certificate PDF Form Download Rajasthan | SSO Rajasthan Caste Certificate | ओबीसी जाति प्रमाण पत्र राजस्थान |जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज राजस्थान | जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान PDF OBC 2022 | राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र की वैधता

About The Author

Author at PubDelight

Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.

You can reach me via Email at [email protected]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top