Pradhan Mantri / Prime Minister (PM) Narendra Modi: WhatsApp Number, Mobile Number, Residence Phone Number, PMO Office Toll-Free Number, PM Grievance Cell, PM Helpline Number, Social Media Handles in Hind
भारत देश विश्व का सबसे बड़ा संवैधानिक लिस्ट है। दुनिया में सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का ही है। भारत में लोकतांत्रिक सरकार के आधार पर ही सारे कार्य होते हैं। यह देश एक स्वतंत्र तथा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश का लोकतंत्र चार भागों से बना है। इसमें विधायिका (Legislature), कार्यपालिका (Executive), न्यायपालिका (Judiciary) तथा मीडिया (Media) चार स्तंभ माने जाते हैं। भारत के संविधान के अनुसार हर 5 साल में आम चुनाव कराए जाते हैं। इसके जरिए ही हमारे देश के प्रधानमंत्री का चयन किया जाता है।
अंतिम 2 विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) / Bharatiya Janata Party (BJP) ने भारी बहुमत प्राप्त किया। केंद्र में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से दोबारा स्थापित की गई। देश ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी जी / Prime Minister – Pradhan Mantri (PM) Shri Narendra Modi Ji को समर्थन दिया। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह दूसरा कार्यकाल है। 2022 में होने वाले आम चुनावों में यह तय होगा कि भविष्य में भी आने वाले 5 सालों के लिए फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा या फिर किसी अन्य पार्टी के नेताओं को बहुमत के जरिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
💡 Table of Contents (TOC)
- Prime Minister Contact Phone Number
- Official Website of PM Narendra Modi Ji
- PM Modi WhatsApp Number for Complaint
- PM e-Governance Portal Contact Details
- All Social Media Handles of PM Modi Ji
- Helpdesk Email Address of PM Modi Ji
- PM Contact Phone No & Complaint Helpline
- PM Modi Ji PMO/Office & Home Address
- FAQs Related Narendra Damodardas Modi Ji
- Contact Us Regarding PM Toll-Free Helpline
पीएम मोदी शिकायत हेल्पलाइन नं.
PM Modi Complaint Helpline No.
अपने आज के इस लेख में हम आपको भारत के प्रधानमंत्री जी से संपर्क करने के लिए जानकारी / How to Contact Prime Minister (PM) of India प्रदान कर रहे हैं। आपके भी मन में यह सवाल आता होगा कि देश के प्रधानमंत्री से कैसे संपर्क किया जाए। अपने इस लेख में हम आपको इसी प्रश्न का जवाब दे रहे हैं। हमारे इस लेख में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का व्हाट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर निवास का फोन नंबर, कार्यालय का फोन नंबर, प्रधानमंत्री शिकायत पंजीकरण, सभी सोशल मीडिया हैंडल, आधिकारिक वेबसाइट, पीएमओ ऑफिस फोन नंबर, प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर, प्रधानमंत्री टोल फ्री नंबर आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी आगंतुकों से अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
प्रधानमंत्री जी का संपर्क फोन नंबर
Prime Minister Contact Phone Number
Pradhan Mantri Sampark Phone No.:- अब आम नागरिक के लिए प्रधानमंत्री से सीधे बात करना तथा जुड़ना काफी सरल हो गया है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सभी नागरिकों को उनसे मिलने तथा उन तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समय-समय पर रेडियो पर मन की बात / Mann Ki Baat on Radio नामक कार्यक्रम से देश की जनता से रूबरू होते हैं। इसके साथ-साथ वहां पीएमओ फोन नंबर पर भी नागरिकों से संवाद करते हैं। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधे बात करने के लिए नमो मोबाइल एप / Download NAMO Mobile App भी गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से लांच किया गया है।
देश के नागरिक और इंटरनेट की सहायता से सीधे अपने देश के प्रधानमंत्री से जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मोबाइल नंबर / Prime Minister Mobile Number – Pradhan Mantri Mobile Number (PM Mob. No.) तथा वेबसाइट, ईमेल पता अथवा फैक्स नंबर आदि सभी जानकारियां आपको हमारे इसी लेख से प्राप्त होगी। अब देश का कोई भी नागरिक अपनी बात को या शिकायत को सीधे प्रधानमंत्री जी के कार्यालय तक पहुंचा सकता है। देश के नागरिक इंटरनेट का प्रयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मोदी जी से संपर्क करने के लिए आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जो नागरिक प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पूछना चाहते हैं उन्हें हमारा यहां लेख पूरा जरूर पढ़ना होगा।
★ इसे भी देखें ➣ भारतीय CBDC क्रिप्टोकरेंसी ★
पीएम मोदी जी की आधिकारिक वेबसाइट
Official Website of PM Narendra Modi Ji
PM Modi JI Ki Adhikarik Website:- हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपनी एक अलग वेबसाइट है। उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.narendramodi.in है। इस वेबसाइट पर मोदी जी से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई है। यह वेबसाइट नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर / National Informatics Center (NIC) द्वारा बनाई गई है। मोदी जी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देश की जनता के लिए समय-समय पर कई प्रकार की अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, तथा देश के विकास से संबंधित सभी जानकारियां पब्लिश की जाती हैं।
देश के नागरिकों प्रधानमंत्री आधिकारिक वेबसाइट / PM Official Website पर जाकर उनसे संपर्क करने की सभी जानकारियों प्राप्त कर सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अपने दोनों कार्यकाल में लांच की गई सभी योजनाओं की जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है। हमारे प्रधानमंत्री कहां जाते हैं, किन लोगों से मिलते हैं, कौन सी नई योजनाओं को लांच कर रहे हैं आदि से संबंधित सभी जानकारियां इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसके साथ-साथ वेबसाइट के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन परिचय ऑनलाइन दिया हुआ है।
★ इसे भी देखें ➣ तीन कृषि (संशोधन) बिल/कानून ★
पीएम का शिकायत व्हाट्सएप नंबर
PM Modi WhatsApp Number for Complaint
Pradhan Mantri Ji Ka WhatsApp No.:- आपको बताते चलें कि कभी भी राष्ट्रीय तथा बड़े नेता या बड़े पदाधिकारी से संपर्क करने की जानकारी को इंटरनेट पर नहीं डाला जाता है। किसी भी राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी यानी पर्सनल इंफॉर्मेशन (Personal Information) को उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उजागर नहीं किया जाता है।
अगर देश के प्रधानमंत्री व्हाट्सएप नंबर / PM WhatsApp Number का प्रयोग करते भी हैं तो उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी किसी भी व्यक्ति को यहां जानकारी नहीं प्रदान करते हैं। क्योंकि यहां काफी संवैधानिक जानकारी है तथा इससे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। यदि मोदी जी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते भी हैं तो उसका नंबर केवल कुछ गिने-चुने लोगों तथा आला अधिकारियों के पास ही होता है।
★ इसे भी देखें ➣ PM सौर ऊर्जा पम्प सब्सिडी ★
ई गवर्नेंस पोर्टल के जरिए पीएम से संपर्क
PM e-Governance Portal Contact Details
PM Se e-Governance Portal Dwara Sampark:- भारतवर्ष के नागरिक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कांटेक्ट करने के लिए ऑनलाइन ई गवर्नेंस पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। देश के नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास अपने सुझाव तथा शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। सरकार के लिए कार्य कर रही आईटी टीम द्वारा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीवेंस / Department Of Administrative Reforms And Public Grievances (CPGRAMS) की अलग वेबसाइट बनाई गई है।
भारत सरकार की ई गवर्नेंस वेबसाइट / e-Governance Website https://pgportal.gov.in/ के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक सीधे पीएम तक आपने बात अथवा शिकायत को पहुंचा सकता है। सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (Dept of Administrative Reforms & Public Grievances / CPGRAMS) वेबसाइट के माध्यम से आप सीधे संबंधित अधिकारी के पास अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इस वेबसाइट पर नोडल पीजी ऑफिसर की पूरी सूची प्रदान की गई है।
आधिकारिक ई गवर्नेंस पोर्टल / e-Governance Portal के जरिए देश के नागरिक आरटीआई संबंधित, कोर्ट कचहरी से संबंधित, धार्मिक मुद्दों आदि से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी अथवा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। किसके साथ साथ आपकी शिकायत के निवारण के लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी हुई इसी वेबसाइट पर दी गई है। सीपीजीआरएएमएस वेबसाइट / CPGRAMS Website पर सभी आधिकारिक व्यक्तियों के फोन नंबर ऑनलाइन प्रदान किए गए हैं।
★ इसे भी देखें ➣ आधार से अकाउंट बैलेंस ★
मोदी जी के सभी सोशल मीडिया हैंडल
All Social Media Handles of PM Modi Ji
Modi Ji Ke Social Media Account Link:- हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर समय सक्रिय रहते हैं। भारत देश के नागरिक अक्सर ही उनके स्टेटस, नई योजनाओं के लॉन्च की जानकारी, उनकी मीटिंग, अन्य देशों के राजनेताओं से मुलाकात, अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत आदि से संबंधित सभी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देख सकते हैं।
नीचे हम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी पीएम सोशल मीडिया अकाउंट/ PM Social Media Handle के लिंक प्रदान कर रहे हैं। देश के नागरिक इन सोशल मीडिया वेबसाइटों में जाकर सीधे अपनी बात प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं। हालांकि उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट को उनकी आईटी टीम देखती है।
- टि्वटर अकाउंट हैंडल – https://twitter.com/narendramodi
- फेसबुक फैन पेज लिंक – https://www.facebook.com/narendramodi/
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक – https://www.instagram.com/narendramodi/
- पीएमओ कार्यालय का पेज – https://www.facebook.com/PMOIndia/
- ट्विटर पर पीएमओ कार्यालय – https://twitter.com/PMOIndia
- पीएमओ चैनल यूट्यूब पर – https://www.youtube.com/pmoindia
ऊपर दी गई सोशल मीडिया खातों की लिस्ट तथा उनके लिंक हमने प्रदान कर दिए हैं। कोई भी नागरिक इन वेबसाइटों के पेजों पर जाकर प्रधानमंत्री जी के लिए कोई भी सुझाव अथवा उन तक अपनी बात को पहुंचा सकता है। इन सोशल मीडिया वेबसाइटों पर प्रधानमंत्री जी की सोशल मीडिया की अलग टीम देखरेख करती है।
★ इसे भी देखें ➣ PGI चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट ★
पीएम नरेंद्र मोदी जी का ईमेल पता
Helpdesk Email Address of PM Modi Ji
PM Modi Ji Ka Email Pata:- ऊपर बताए गए सोशल मीडिया खातों के साथ-साथ आप मोदी जी से सीधे ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएमओ कार्यालय में मेल भेजनी होगी। भारत के प्रधानमंत्री जी का ईमेल पता पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। नीचे हम आपको पीएमओ कार्यालय का ईमेल पता तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की व्यक्तिगत ईमेल आईडी दोनों प्रदान कर रहे हैं।
- पीएमओ कार्यालय ईमेल पता – [email protected]
- प्रधानमंत्री मोदी जी का व्यक्तिगत ईमेल पता – [email protected]
ऊपर बताई गई पीएम ईमेल आईडी / PM Email Id के जरिए आप सीधे प्रधानमंत्री जी तक अपने बात को पहुंचा सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी जी की सभी ईमेल आईडी उनके टीम द्वारा हैंडल की जाती है। उपरोक्त ईमेल पते पर अपनी शिकायत अथवा बाद भेज कर आप को कुछ दिन का इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री जी की टीम आपको तुरंत रिप्लाई नहीं करेगी। जवाब आने में कम से कम 7 दिन से 15 दिन के बीच का समय लग जाता है।
★ इसे भी देखें ➣ नया श्रम कानून (संशोधन) ★
प्रधानमंत्री संपर्क फोन नंबर व हेल्पलाइन
Contact Phone Number & Helpline of Pradhan Mantri
Pradhan Mantri Sampark Phone Number va Toll-Free Helpline:- आप प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में सीधे कॉल करके भी अपनी शिकायत अथवा बात को पहुंचा सकते हैं। आप इन फोन नंबरों पर कार्यालय देवास में ऑफिस के काम काज वाले समय पर कॉल कर सकते हैं।
- पीएमओ कार्यालय का फोन नंबर – 23018668, 23018939, 23015603 (STD – 011)
- प्रधानमंत्री जी का फैक्स नंबर – 23016857, 23019545 (STD – 011)
★ इसे भी देखें ➣ पीएम-दक्ष योजना ★
पीएमओ कार्यालय का पत्र भेजने हेतु पता
PM Modi Ji PMO/Office & Home Address
Patra Bhejne Ke Liye PMO Karyalaya Ka Pata:- यदि आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट फोन नंबर हेल्पलाइन सोशल मीडिया हैंडल तथा ई गवर्नेंस पोर्टल के माध्यम से अगर प्रधानमंत्री जी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। आप पीएमओ कार्यालय में सीधे चिट्ठी भेजकर भी अपनी बात को पहुंचा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यालय का पता नीचे दिया हुआ है।
- पीएमओ कार्यालय का पता – वेब सूचना प्रबंधक, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली, 110011
उपरोक्त पीएम कार्यालय पता / PM Office Address पर आप खत भेजकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं। एक सादे कागज पर अपनी समस्या या बात को लिखकर आप नीचे बताए गए पते पर सीधे भेज सकते हैं। कार्यालय में कार्यरत अधिकारी आपके पत्र का संतोष पूर्ण जवाब अवश्य भेजेंगे। आपके द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब सामान्यता 7 से 15 दिन के अंदर भेज दिया जाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ तकनीकी समस्या अथवा अन्य कारणों की वजह से जवाब आने में थोड़ा समय लग सकता है।
साथियों, ऊपर दी गई प्रधानमंत्री से संपर्क करने की जानकारी के जरिए देश का कोई भी नागरिक उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। आप ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं में से किसी भी एक प्रक्रिया के जरिए भारत देश के पीएम तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं या उनके सामने अपनी शिकायत रख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसके लिए अपने ऊपर लिंक पहले ही दिया हुआ है।
★ इसे भी देखें ➣ किसान मानधन पेंशन योजना ★
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
FAQs Related Narendra Damodardas Modi Ji
Aksar Puche Jane Wale Prashn:- अपने लेख के इस भाग में हम आपको उन प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं जिन्हें अक्सर नागरिकों द्वारा पूछा जाता है।
क्या भारत के प्रधानमंत्री जी से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है?
नहीं, भारत का कोई भी नागरिक देश के प्रधानमंत्री जी से व्हाट्सएप पर बात नहीं कर सकता है। व्हाट्सएप नंबर हर व्यक्ति का अपना व्यक्तिगत फोन नंबर होता है। सुरक्षा कारणों की वजह से हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
मैं अपने बात प्रधानमंत्री जी तक कैसे पहुंचा सकता हूं?
हमने ऊपर आपने लेख में प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी को साझा किया हुआ है। आप ऊपर दी गई प्रक्रियाओं में से किसी भी एक प्रक्रिया के माध्यम से हमारे देश के प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
क्या मैं पीएम मोदी जी से उनके कार्यालय में मिल सकता हूं?
आम जनता के लिए किसी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना संभव नहीं होता। हमारे देश में भी आम नागरिक सीधे पीएमओ कार्यालय में नहीं जा सकता है। सुरक्षा कारणों की वजह से प्रधानमंत्री जी का कार्यालय चौबीसों घंटे निगरानी तथा सुरक्षा के अंतर्गत रहता है।
क्या मैं मोदी जी से उनके निवास पर मिल सकता हूँ?
नहीं, मोदी जी का आवास सुरक्षा घेरे के अंदर रहता है। सुरक्षा कारणों से कोई आम आदमी बिना अपॉइंटमेंट के नरेंद्र मोदी जी से नहीं मिल सकता। पहले आपको पीएमओ कार्यालय में कॉल करके पीएम से संपर्क करने का कारण बता सकते हैं तथा उनसे मिलने का समय ले सकते हैं।
★ इसे भी देखें ➣ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन ★
मोदी जी का शिकायत पंजीकरण हेतु हमसे संपर्क करें
कृपया इस जानकारी को अवश्य ही शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इस जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके। यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
सभी राज्यों व केंद्र सरकार की योजनाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
HindiProcess.Com पर आने का धन्यवाद्।
Tags: प्रधानमंत्री Whatsapp नंबर | मन की बात का फोन नंबर | प्रधानमंत्री से बात कैसे करें | Pm को कॉल करो | सीएम हेल्पलाइन नंबर | केंद्र सरकार का फोन नंबर | PM Helpline Number Up | Pmo Office Complaint Online | PM Helpline Number MP | Narendra Modi Contact Number And Email Id | PM Helpline Number Lucknow | PM Email Id | PM India | PMO India Contact | PMO Office Complaint Email Id | PG Portal Complaint Registration | Cpgrams Portal Helpline Number | Cpgrams PMO Grievance Status
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at [email protected]
My name is S. GANESAN my Father name S. Sannasi my Father ex service man iam living in tamilnadu Theni district uthtamapalayam talak cumbum twon plncodeno:625516 iam working in tamilnadu transport corporation maduari Division Dinducal REGAN Theni CCD Ceacking inspector duty sir But iam TWO WEllear Accident my earrs and nose was Billed iam tamilnadu chief minister portal and Prime minister portal and president portal my TWENTY (20) petitions NOACTION and REJETED SIR my officers angry sir my DUTY SALAM BUSSAND DUTY SIR my pettion regatad BUT my duty SALAM BUSSAND DUTY SIR Please RETURN my duty Sir Please help sir you GOD sir please help sir thank you sir
Mai dukh haran choudhary distt purnia ka niwasi Hui mujhe pradhanmatri awash aur 2 se 5 lakh rupaiye business karne ke liye diye jay is kam hetu sriman ka sada aabhari rahunga
Hai sir … Many other problems in my life please contact directly please 863740**** from tamil nadu
श्रद्धेय श्री नरेंद्र मोदी जी
सादर प्रणाम
महोदय,
आपके नेतृत्व में पूरे विश्व में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है आने वाले 20 24 में भी आप की सरकार निश्चित बनेगी हम आपके साथ हैं पर एक निवेदन है कि आपने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा पर हमारे मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में इसके विपरीत कार्य हो रहा है 42 परिवहन
चेक पोस्ट पर किसान से लेकर ट्रक ड्राइवर छोटे-बड़े वाहन मालिक भ्रष्टाचार को लेकर बहुत ही परेशान है परिवहन विभाग मैं चेक पोस्ट पर प्रभारी अधिकारी को 6 महीने में स्थानांतरण किया जाता है परंतु इच्छापुर भोटा चेक पोस्ट पर पदस्थ केपी अग्निहोत्री विगत 3 वर्षों से इसी चेकपोस्ट पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं कई शिकायतों के बावजूद उनका स्थानांतरण ना होना समझ से परे है आपकी सरकार द्वारा चेक पोस्ट बंद करने के लिए आदेश होने के बावजूद मध्यप्रदेश के चेकपोस्ट बंद नहीं हो रहे ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है आज दिन तक पोर्टल शुरू नहीं हुई है माननीय मोदी जी से निवेदन है कि समस्या का समाधान अतिशीघ्र होगा तो आने वाले समय में हमेश के अच्छे परिणाम मिलेंगे आम आदमी को राहत मिलेगी
सादर…..
।