प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM-MUDRA Loan) शिशु/किशोर/तरुण लोन ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज व पात्रता जानकारी -: आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं और अपने कारोबार को ओर भी आगे बढ़ा सकते हैं इस योजना का नाम “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना” है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था।
इस योजना के भीतर देश के लोगों को खुद का काम खोलने के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। और यदि कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है, तो Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme के तहत दस लाख रूपये का ऋण ले सकता है, और अपने कारोबार को ओर भी आगे बढ़ा सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन
PM Mudra Loan Yojana Apply Online
केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा ऋण के लिए तीन लाख करोड़ रूपए का बजट बनाया गया था। जिसमे से 1 .75 लाख रूपये ऋण के रूप में बाँटे जा चुके हैं। PM Mudra Loan Yojana के तहत ऋण चुकाने की अवधि पांच साल तक बढ़ा दी गई है। देश के लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण लेने के लिए मुद्रा कार्ड (Mudra Card) जारी किया जाता है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को Mudra Loan Online Apply का लाभ मिले, जिससे देश के लोगों को रोज़गार मिले और देश से गरीबी दूर हो तथा देश तेजी से विकास करे। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत तीन प्रकार के ऋण दिए जाते है।
- शिशु मुद्रा लोन / Shishu Mudra Loan – इस शिशु मुद्रा ऋण के तहत 50000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।
- किशोर मुद्रा लोन / Kishor Mudra Loan – इस किशोर मुद्रा ऋण के तहत 50000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
- तरुण मुद्रा लोन / Tarun Mudra Loan – इस तरुण मुद्रा ऋण के तहत 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण का उद्देश्य
Purpose of Pradhan Mantri Mudra Scheme Loan
PM Mudra Rin Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है की देश के पढ़े लिखे और नौजवान युवाओं को रोजगार मिले ताकि वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। देश में कुछ ऐसे भी लोगे है जो अपना खुद का काम खोलना चाहते हैं पर पैसों की कमी के कारण वह लोग अपना काम या व्यवसाय शुरू नहीं कर पते।
इसी समस्या को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना को आरम्भ किया गया है, ताकि हर उस व्यक्ति को लोन मिल सके जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत लोगो को बड़ी ही आसानी से ऋण उपलब्द्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के द्वारा हमारे प्रधानमंत्री हमारे देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहते हैं। जिससे देश का विकास हो।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ
Benefits of Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme
अब हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के लाभों के बारे में बताने जा रहे है।
- PM Mudra Loan का पहला लाभ यह है की इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेगा।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत दस लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन स्कीम में किसी भी गारंटी की आवश्कता नहीं होती।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना से छोटे दूकानदरों और छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार को आगे बढ़ने के लिए लोन दिया जायेगा जिससे उनका व्यापर आगे बढ़ सके।
- PM Mudra Yojana Loan के तहत ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल होगी जिससे हर व्यक्ति को आसानी से लोन मिल सकेगा।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना का एक लाभ यह भी है की इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी जिससे देश का विकास होगा।
- इस योजना से लोगो को रोज़गार का नया अवसर मिलेगा जिससे देश में बेरोज़गारी और गरीबी की दर कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
क्या है लोन/ऋण हेतु मुद्रा कार्ड
What is Mudra Card to Get Loan
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मुद्रा ऋण लेने वाले सभी लोगो को मुद्रा कार्ड / Mudra Card दिया जायेगा। मुद्रा कार्ड बिलकुल डेबिट कार्ड की तरह ही होगा। इस कार्ड से मुद्रा ऋण लेने वाला व्यक्ति 10% तक की राशि खर्च कर सकेगा। मुद्रा कार्ड का उद्देश्य सभी व्यापारियों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकेगा |
मुद्रा कार्ड की सहायता से व्यापारी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकते है इस मुद्रा कार्ड से व्यापारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। चाहे व्यापरी अपने व्यापर के काम से देश के किसी और राज्य में जाये। वहाँ पर भी यह कार्ड मान्य होगा।
मुद्रा कार्ड का प्रयोग करना बहुत ही सरल है। इस कार्ड का प्रयोग व्यापारी किसी भी एटीएम में कर सकते हैं। यह कार्ड सभी एटीएम पर मान्य होगा। जब आपको यह मुद्रा कार्ड प्रदान किया जायेगा तब आपको इस कार्ड के साथ में एक पासवर्ड दिया जायेगा जो कुछ अंकों का होगा जिसे आपको बिलकुल गोपनीय रखना है।
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना का लक्ष्य
Target of Prime Minister Mudra Loan Scheme
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्या लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
- इस योजना को लागू करने का एक लक्ष्य देश को सशक्त बनाना है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना से लोगो को रोजगार प्रदान किया जाएगा जो इस योजन का एक अहम लक्ष्य है
- सरकार का इस योजना को लागू करने का एक लक्ष्य यह भी है की इससे ज्यादा सा ज्यादा लोगो को रोजगार मिले।
मुद्रा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज व पात्रता
Necessary Documents & Eligibility for Mudra Yojana
अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत अपना खुद का व्यापर शुरू करने या अपने व्यापर और भी आगे बढ़ाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से ऊपर होनी आवश्यक है यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आपको ऋण नहीं मिलेगा।
- आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए यदि आवेदक डिफॉल्टेर है तो उस लोन नहीं मिलेगा।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आवेदन के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास स्थायी पता होना बहुत अनिवार्य है।
- मुद्रा योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास बिजनेस का पता और स्थापना का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास पिछले तीन सालों की बैलेंस शीट का होना आवश्यक है।
- पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन के लिए आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो का होना भी जरूरी है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना / PM Mudra Loan Yojana in Hindi में आवेदन के लिए इनकम टेक्स रिटर्न और सेल्फ टेक्स रिटर्न भी जरूरी है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का आवेदन कैसे करें
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Application Form / Apply Online
अब हम आपको यह बताने जारहे है की किस प्रकार आप प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना / PM Mudra Loan Online के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप भी पीएम मुद्रा योजना लोन का लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए टिप्स को ध्यान से फॉलो करें।
- आप अपने नजदीकी बैंक चाहे वह बैंक सरकारी हो या प्राइवेट आप उस बैंक में अपने दस्तावेज ले जाकर आवेदन कर सकते है।
- आपको जिस किसी भी बैंक में ऋण लेना है आप उस बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- फॉर्म को जमा करने के बाद आपके सभी दस्तावेज बैंक द्वारा सत्यापित करने के एक महीने बाद आपको लोन की रकम बैंक द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/offerings पर विजिट करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना हेल्पलाइन नम्बर
PM Mudra Yojana Loan Helpline Number
- राज्य – फ़ोन नंबर
- महाराष्ट्र – 18001022636
- चंडीगढ़ – 18001804383
- अंडमान और निकोबार – 18003454545
- अरुणाचल प्रदेश – 18003453988
- बिहार – 18003456195
- आंध्र प्रदेश – 18004251525
- असम – 18003453988
- दमन और दीव – 18002338944
- दादरा नगर हवेली – 18002338944
- गुजरात – 18002338944
- गोवा – 18002333202
- हिमाचल प्रदेश – 18001802222
- हरियाणा – 18001802222
- झारखंड – 18003456576
- जम्मू और कश्मीर – 18001807087
- केरल – 180042511222
- कर्नाटक – 180042597777
- लक्षद्वीप – 4842369090
- मेघालय – 18003453988
- मणिपुर – 18003453988
- मिजोरम – 18003453988
- छत्तीसगढ़ – 18002334358
- मध्य प्रदेश – 18002334035
- नगालैंड – 18003453988
- दिल्ली के एन.सी.टी. – 18001800124
- ओडिशा – 18003456551
- पंजाब – 18001802222
- पुडुचेरी – 18004250016
- राजस्थान – 18001806546
- सिक्किम – 18004251646
- त्रिपुरा – 18003453344
- तमिलनाडु – 18004251646
- तेलंगाना – 18004258933
- उत्तराखंड – 18001804167
- उत्तर प्रदेश – 18001027788
- पश्चिम बंगाल – 18003453344
कृपया इस जानकारी को अवश्य ही शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इस जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके। यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
सभी राज्यों व केंद्र सरकार की योजनाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
HindiProcess.Com पर आने का धन्यवाद्।
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at mitedav@gmail.com