Pgimer Online Appointment For Old Patients | Pgi Gastroenterology Opd Appointment | www.pgimer.edu.in Online Registration | Pgi Chandigarh Opd Schedule | Pgi Chandigarh Opd Contact Number | Pgi Teleconsultation Registration | Pgi New Patient Registration | Pgi Old Patient Appointment | Pgi Online Appointment Booking Online
PGI चंडीगढ़ हॉस्पिटल इसका सबसे ज्यादा माना और उच्च अपनी तकनीकी यंत्रों का प्रयोग कर इलाज की सुविधा प्रदान करता है। PGI चंडीगढ़ में देश-विदेश से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल प्रशासन द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल ओपीडी अप्वाइंटमेंट / PGI Chandigarh Hospital OPD Appointment की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है।
ऑनलाइन पीजीआई चंडीगढ़ ओपीडी अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन / Online PGI Chandigarh OPD Appointment Registration से पहले देश के नागरिक ऑफलाइन विधि से अपने रोगी को चिकित्सक के पास दिखाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते थे। इस पूरी प्रक्रिया में बहुत ही ज्यादा समय नष्ट हो जाता था जिसके चलते अस्पताल में रोगी के साथ आए परिवारजनों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके साथ साथ मरीज को भी अपनी बीमारी के कारण काफी तकलीफ झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब PGI चंडीगढ़ में ओपीडी अप्वाइंटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उपलब्ध है। अब किसी भी नागरिक को अपने रोगी को दिखाने के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है। केवल इंटरनेट की मदद से फोन या कंप्यूटर द्वारा ही घर पर बैठकर आप ओपीडी अपॉइंटमेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे काफी धन और समय की बचत होती है।
आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग / PGI Chandigarh Online Appointment Booking करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। यदि आप भी अपने किसी जानने वाले को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान यानी PGI चंडीगढ़ में चिकित्सक के पास दिखाना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग किस प्रकार की जा सकती है।
💡 Table Of Contents (TOC)
- New & Old Patient PGI Chandigarh OPD Registration
- PGI चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ
- PGIMER PGI Chandigarh Pre-Registration Dept.
- Documents for PGI Chandigarh Appointment Booking
- New Patient PGI Chandigarh OPD Appointment
- PGI चंडीगढ़ ओपीडी रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया
- Old Patient PGI Chandigarh OPD Appointment
- PGI हॉस्पिटल चंडीगढ़ अपॉइंटमेंट हेल्पलाइन नंबर
👉 नया अपडेट 2022 (New Update 2022) 👈 |
---|
जो विद्यार्थी cgschool.in Login नहीं कर पा रहे हैं उन्हें अपने विद्यालय के सम्बंधित प्राचार्य (टीचर) से संपर्क करना होगा। Padhai Tuhar Dwar Scheme in English के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पीडीएफ अपलोड किया गया है। वेबसाइट के जरिये छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन हेतु Padhai Tuhar Dwar Start Date पब्लिश की जाती है। padhai tuhar dwar yojana के जरिये cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन तथा सीजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई से सम्बंधित सभी मदद के लिए आप 0771-2443696 संपर्क कर सकते हैं। आपको Padhai Tuhar Dwar Helpline पर कार्य दिवस में सुबह 10:00 AM बजे से शाम 5:00 PM बजे तक ही कॉल करना होगा। आप शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहार द्वार 2.0 क्या है से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। |
New & Old Patient PGI Chandigarh OPD Registration
पीजीआई चंडीगढ़ नए तथा पुराने रोगी हेतु ओपीडी रजिस्ट्रेशन -: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तथा अस्वास्थ्यकर भोजन के कारण देश में रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन अधिक होती जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे रोगी खुद का इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में अच्छे से अच्छे डॉक्टर के पास करवाना चाहते हैं। PGI चंडीगढ़ हॉस्पिटल देश तथा दुनिया के जाने-माने अस्पतालों में से एक है जहां नई-नई तकनीकी मशीनों द्वारा रोगियों का इलाज बहुत ही कुशल ढंग से किया जाता है।
जो भी मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में खुद को एक अच्छे डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जाता है वह हमेशा ही यह चाहता है कि उसका नंबर जल्दी से जल्दी आ जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए PGI चंडीगढ़ हॉस्पिटल द्वारा ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग की सुविधा कर दी गई है। पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन / PGI Chandigarh Hospital Appointment Registration for New & Old Patient नए तथा पुराने दोनों प्रकार के मरीजों के लिए उपलब्ध है। नए मरीजों का तात्पर्य यह है कि जो मरीज पहली बार अस्पताल में जाता है तथा पुराने मरीज का तात्पर्य यह है कि जो पहले से ही इस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा हो तथा अपना ओपीडी कार्ड दोबारा रिन्यू करवाना चाहता हो।
ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग की सुविधा के साथ ही लोग अपने घर पर बैठकर मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से बस कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बस अपने मरीज को लेकर तय किए हुए समय तथा तारीख को अस्पताल की ओपीडी में जाना होगा। अब मरीज तथा मरीज के परिजनों को ओपीडी में जल्दी नंबर प्राप्त करने के लिए ना ही किसी हॉस्पिटल के स्टाफ को घूस देनी होगी और ना ही दलालों के चक्कर लगाने होंगे। पहले के समय में दलाल या अस्पताल के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी मरीजों के परिजनों से ओपीडी में जल्दी नंबर लगवाने के लिए मोटी रकम ऐंठते थे। लेकिन इस प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही अब अस्पताल प्रशासन के पीठ पीछे होने वाले भ्रष्टाचार में लगाम लग गई है तथा मरीजों व उनके परिजनों को काफी राहत पहुंची है।
PGI चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ
PGI Chandigarh Appointment Benefits -: जैसा कि अब तक आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर या जान ही गए होंगे कि ऑनलाइन ओपीडी अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए कितनी लाभकारी है। नीचे कुछ बिंदुओं के माध्यम से हम आपको PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग के कुछ अन्य खास लाभों की जानकारी प्रदान कर रहा है।
- ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग सुविधा शुरू होने से देश के हर मरीज जो भी PGI चंडीगढ़ में अपना इलाज कराना चाहते हैं तथा उनके परिजनों को काफी राहत मिली है।
- इस सुविधा के ऑनलाइन हो जाने से अब बिचौलियों, अस्पताल के भ्रष्ट कर्मचारियों तथा दलालों के चंगुल में फंसकर जल्दी नंबर प्राप्त करने के लिए घूस देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सुविधा के प्रारंभ हो जाने से अब मरीज तथा मरीज के परिजनों का काफी समय बज जाता है। अब वह घर पर बैठकर ही ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
- इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब मरीज या उसके परिजनों को अस्पताल में ओपीडी के बाहर घंटों लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद मरीज के परिजन सीधा ओपीडी में डॉक्टर के पास जाकर अपने मरीज को दिखा सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑनलाइन हो जाने से पहले से ही इलाज करा रहे पुराने मरीजों तथा जो भी मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाना चाहता है वह बिना समय गवाएं डॉक्टर का अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकता है।
ऊपर दिए गए बिंदुओं को पढ़कर तो आप यह जान ही गए होंगे कि इस सुविधा के ऑनलाइन हो जाने से हमारे देश के कितने मरीज हैं तथा उनके परिजनों को लाभ प्राप्त होगा।
PGIMER PGI Chandigarh Pre-Registration Dept
पीजीआई चंडीगढ़ में प्री-रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आने वाले विभाग -: अगर आप भी किसी रोगी अपने चाहने वाले को पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। PGI चंडीगढ़ में निम्नलिखित विभागों के अंतर्गत ओपीडी प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
- हड्डी रोग
- उरोलोजि
- त्वचा विज्ञान
- बाल चिकित्सा
- प्लास्टिक सर्जरी
- ओटोलर्यनोलोजी
- आंतरिक चिकित्सा
- बाल चिकित्सा सर्जरी
- प्रसूति तथा प्रसूतिशास्र
- सामान्य शल्य चिकित्सा
- बाल चिकित्सा हड्डी रोग
- उन्नत नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
- मौखिक स्वास्थ्य विज्ञान केंद्र
- सिर और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
Documents for PGI Chandigarh Appointment Booking
PGI चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट बुकिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज -: यदि आप अपने रोगी को पीजीआई चंडीगढ़ में दिखाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आपके पास मरीज का आधार कार्ड होना आवश्यक है
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन पहचान पत्र की कॉपी भी अपलोड करनी होगी
- आवेदक के पास 10 अंकों का सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसमें ओटीपी प्राप्त होगा
- आपको मरीज की पासपोर्ट साइज फोटो भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी
आपको बस उपरोक्त दस्तावेजों की ही आवश्यकता है। PGI चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन करते समय आप इन्हीं दस्तावेजों को ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करना होगा। अगले भाग में हम आपको यह जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि आप कैसे अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
New Patient PGI Chandigarh OPD Appointment
नए मरीज हेतु पीजीआई चंडीगढ़ ओपीडी अप्वाइंटमेंट -: अगर आप पहली बार किसी मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास दिखाने या इलाज करवाने ले जाते हैं तो पहले आपको ओपीडी का अपॉइंटमेंट लेना होता है। PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग की प्रक्रिया हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।
- अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको PGI चंडीगढ़ हॉस्पिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक अगर आपके पास नहीं है तो सीधा यहां क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर है मोबाइल स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- आधिकारिक वेबसाइट के खुलते ही होम पेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन / Registration Form” फॉर्म मिल जाएगा। अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ सामान्य जानकारियां पूछी गई हैं जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम आदि।
- यह जानकारी पूरी बनने के बाद आपको “अवेलेबल विजिट डेट / Available Visit Date” विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले भाग में आपको उस पर भी का चयन करना होगा जो स्थिति थी वह आप भी जा चंडीगढ़ अस्पताल में अपने रोगी को दिखाने के लिए जाना चाहते हैं।
- अब इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरना है और “रजिस्टर / Register” बटन पर क्लिक कर देना है।
- ऊपर दी गई प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा तथा जो ईमेल आईडी आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी है उस पर एक मेल आएगी।
- इस मोबाइल मैसेज तथा मेल में आपको सुनी होगी दिनांक के आधार पर “रजिस्ट्रेशन नंबर यानि पंजीकरण / Registration Number” संख्या दे दी जाएगी।
PGI चंडीगढ़ ओपीडी रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया
- एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको मोबाइल मैसेज तथा ईमेल में भेजे गए पंजीकरण संख्या को सुरक्षित रखना होगा।
- हम आपको हमने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ हॉस्पिटल में जाना होगा। हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए एक अलग ही काउंटर बनाया गया है।
- आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना होगा ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग करने वाले नागरिकों के लिए अलग काउंटर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुला रहता है।
- हम आपको काउंटर के अंदर बैठे हुए अस्पताल के कर्मचारी एवं ऑपरेटर को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाना होगा और शुल्क या नीतीश के रूप में ₹10 भी देने होंगे।
- आपके द्वारा दी गई जानकारी को प्राप्त करके तथा फीस को जमा करने के बाद वह अस्पताल का कर्मचारी आपको एक “पेशेंट जॉब कार्ड / Patient Job Card” यानी मरीज जॉब कार्ड प्रदान करेगा।
अब आपको इस पेशेंट कार्ड को लेकर उस विभाग में जाना होगा जहां आप अपने मरीज को दिखाना चाहते हैं। काउंटर पर ऑपरेटर द्वारा जारी किए गए पेशेंट जॉब कार्ड को आपको डॉक्टर को देना होगा। इसी पेशेंट जॉब कार्ड पर रोगी के उपचार की पूरी जानकारी डॉक्टर द्वारा लिखी जाएगी।
Old Patient PGI Chandigarh OPD Appointment
पुराने मरीज हेतु PGI चंडीगढ़ ओपीडी अप्वाइंटमेंट -: अगर आप पहले भी पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में जा चुके हैं तो आपको अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया भली-भांति पता होगी। फिर भी अगर आपको इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो हम नीचे पुराने रोगियों के लिए PGI चंडीगढ़ में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन की विधि बता रहे हैं।
- अगर आप पुराने मरीज के लिए फिर से ओपीडी प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए लिंक हमने ऊपर पहले ही दिया हुआ है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको ऑनलाइन “प्री-रजिस्ट्रेशन / Online Pre Registration” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपसे SMS के माध्यम से पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से “केंद्रीय रजिस्ट्रेशन नंबर / Central Registration Number” है कि नहीं। अगर आपके पास पहले ही सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आपको “यस / Yes” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप अगले भाग में आपको एक “एंटर सी आर नंबर / Enter CR Number” का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आपको दिए हुए स्थान पर 12 अंकों का ऊपरी नंबर दर्ज करना है और फिर “जनरेट ओपीडी / Generate OPD” विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को दी हुई जगह पर दर्ज करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका और पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना होगा कि जिस तारीख के लिए आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है या पेशेंट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है आपको उसी तारीख को डॉक्टर के पास जाना होगा। यदि कोई व्यक्ति अपॉइंटमेंट लेने के बाद चयन की गई तारीख को ओपीडी में नहीं पहुंचता है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
PGI हॉस्पिटल चंडीगढ़ अपॉइंटमेंट हेल्पलाइन नंबर
PGI Hospital Chandigarh Appointment Helpline No -: यदि आपको किसी आपातकालीन परिस्थिति का सामना करना पड़ जाता है तो उस दशा में आप सीधे इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सहारा एमरजेंसी नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इन चारों नंबरों पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में कॉल कर मदद प्राप्त कर सकता है। आपातकालीन सेवा प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
- उन्नत नेत्र आपातकाल – +91-172-2755252
- बाल चिकित्सा आपातकाल – +91-172-2755607
- मुख्य आपात स्थिति – +91-172-2755656
- उन्नत बाल चिकित्सा आपातकाल – +91-172-2755858
HindiProcess.Com वेबसाइट पर आने का धन्यवाद्। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से सम्बंधित कोई भी सहायता चाहिए तो कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करने का पूरा प्रयास करेगी।
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at [email protected]