Mehngai Rahat Camp Registration 2023: राजस्थान की गहलोत सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को बढ़ती महंगाई से राहत देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार की ओर से महंगाई राहत कैप का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से उपयुक्त पात्रता वाले लोगों को सरकार की विभिन्न 10 योजनाओं में लाभ प्राप्त होगा। राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक किया जाएगा इस कैंप का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप (Rajasthan Mehngai Rahat Camp) 2023 में आवेदक अपनी पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवा कर इसमें शामिल 10 योजनाओं का अपनी पात्रता के अनुसार लाभ ले सकते हैं। इन सभी 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको 30 जून 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
महँगाई राहत कैम्प पंजीकरण 2023
राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी राहत कैंप में जाना होगा। जिनका आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में होगा। इन कैंपों में रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, जिससे लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई 10 बड़ी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। महंगाई राहत कैंप में Registration करवाने के लिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट अवश्य साथ लेकर जाने होंगे।
इसमें आप किसी दूसरे जिले के शिविर में भी जनाधार कार्ड के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट https://mrc.rajasthan.gov.in है। इसके अलावा लोगों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 181 भी जारी कर दिया है, जिस पर कॉल करके आप योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration 2023 से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration- Highlights
आर्टिकल |
Mehngai Rahat Camp Registration 2023: अब घर बैठे भी कर सकेंगे महँगाई राहत कैम्प में पंजीकरण |
योजना | महंगाई राहत कैंप राजस्थान |
संचालन | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को महंगाई से राहत देना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
योजना की तिथि | 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक |
समय |
सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |
आवेदन का माध्यम | Online Mode |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान महंगाई राहत कैंप में शामिल योजनाओं की डिटेल
1 – मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना:-
इस योजना में 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, इसका लाभ लेने हेतु आपको कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम लेकर महंगाई राहत कैंप मे जाना है।
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजनाः-
इस योजना में लोगों को 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री प्रदान की जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओ को घरेलू बिजली कनेक्शन नंबर/ बिजली का बिल लेकर महंगाई राहत कैम्प में जाना होगा। वैसे अभी राजस्थान सरकार 50 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह फ्री दे रही है।
3- किसानों को 2000 यूनिट निशुल्क बिजली:-
फिलहाल इस योजना में किसानों को 1000 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है, अब इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि उपभोक्ता कनेक्शन नंबर/ बिजली बिल लेकर महंगाई राहत कैंप जाना होगा।
4- अन्नपूर्णा पैकेट योजनाः-
इस योजना में जिन पात्र लोगों को अभी सरकार की तरफ से NFSA योजना द्वारा गेहूं मिल रहा है, अब उनको अन्नपूर्णा पैकेट योजना मे गेहूं के साथ फ्री राशन किट भी मिलेगी, जिसके लिए आपको आपका राशन कार्ड व जनाधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
5- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनाः-
शहरों मे भी अब गारंटी रोजगार योजना की शुरुआत हो गई है। जो लोग शहरों मे भी अब मनरेगा जैसा रोजगार का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उनके लिए ये योजना शुरू की गई है। आपको इस योजना के लाभ के लिए अपना जनाधार कार्ड साथ ले जाना होगा।
6- मनरेगा मे 125 दिन का काम:-
मनरेगा मे अभी 100 दिन का गारंटी रोजगार मिलता है, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने मनरेगा मे प्रतिवर्ष 125 दिन का गारंटी रोजगार योजना मे काम देने की घोषणा की है। इसके लिए आपको मनरेगा कार्ड, आधार कार्ड व जन आधार कार्ड साथ लेकर शिविर में जाना होगा।
7- 1000 रुपये की पेंशन:-
राजस्थान सरकार ने बजट मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे अब पेंशन की राशि न्यूनत्तम 1000 रुपये कर दी है। अब जिनको 1000 रुपये से कम पेंशन मिल रही है वे महंगाई राहत कैंप मे अपना PPO NUMBER, जन आधार कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
8- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाः–
ये योजना पूरे देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, इसमें प्रत्येक परिवार को अब तक 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष कर दिया। साथ ही 8 लाख रुपये से कम आय वर्ग के परिवारों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर दिया। अब अपने चिरंजीवी कार्ड की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करवाने हेतु आपको चिरंजीवी योजना का कार्ड, और जन आधार कार्ड कैंप ले जाना है।
9- चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजनाः-
इस योजना में अभी तक आपका 5 लाख रुपये प्रति परिवार का बीमा होता था, लेकिन अब आप इसे बढ़वा कर 10 लाख रुपये प्रति परिवार करवा सकते हैं। इसके लिए आपको इस शिविर में चिरंजीवी कार्ड साथ मे लेकर जाना है।
10- कामधेनु पशु बीमा योजना:-
आप अपने पशु का बीमा करवा सकते हैं, इसमें आपके घर में दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये का बीमा निःशुल्क दिया जाएगा। यदि दुधारू पशु की असमय मृत्यु हो जाती है, तो यह राशि नया पशु खरीदने में आपके काम आएगी।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, अब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन SSO Portel पर ये सेवा शुरू कर दी गई है। जहां जाकर आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अपना महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यहा दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा, जिसमें 10 बड़ी योजनाओं के लिए पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने आधिकारिक पोर्टल mrc.rajasthan.gov.in शुरू कर दिया है, जिसमें महंगाई राहत शिविर आवेदन पत्र सूची और महंगाई राहत शिविर की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।
शिविर में आने वाले आवेदकों से जन आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा, जिसके बाद आवेदक को रसीद दी जाएगी और योजना में आवेदन करने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा।
महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (sso portel Mahangai Rahat Camp Registration)
सबसे पहले आपको SSO Portel पर जाना है, इसके बाद आपको sso portel login करना है। अगर आपके पास sso ID Password नहीं है, तो पहले sso पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर इसके बाद sso portel login करना है। लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायगा। अब आपको MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
इसमें आपके सामने सभी योजनाओ की लिस्ट ओपन हो जायगी जिसमें आप पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपको जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना है। अब आपको आवेदन करने के लिए नया नामांकन ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड नंबर को डालना है।
जिससे आपकी पात्रता चेक होगी। यदि आप उस योजना के पात्र होंगे, तो इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको जिस सदस्य के नाम से आवेदन करना है उसका नाम डालें। इसके पश्चात आपको योजना का लाभ लेने के लिए आपको मांगी गई अपनी डिटेल्स भरनी है। अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक प्रिंट आउट लेना है।
महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे – How to see Mahangai Rahat camp list
सबसे पहले आपको https://mrc.rajasthan.gov.in/ पर जाना है। यहां जाने के बाद आपको कैंप लिस्ट देखने का एक ऑप्शन दिखेगा। इसको क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा। उसमें आपको पहले जिले का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको तहसील का नाम, फिर ब्लॉक का नाम और फिर उसके बाद आपको ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।
ये प्रक्रिया करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कैंप डिटेल्स आ जायगी। अपने नजदीकी कैंप की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निकतम कैंप खोजे पर क्लिक करें। फिर आपको आपके नजदीकी महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिल जाएगी।
- Rajasthan Domicile Certificate 2023 Apply Online
- PayManager Employee Login, Staff Login Portal & Online Registration
- Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023, Award Date, Application Form
- RBSE Exam Form 2023 BSER 8th/10th/12th Private, Regular Last Date
- Rajasthan 19 New District List 2023, Name, Total Districts
- Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023, Merit List