Rajasthan EWS Praman Patra Ko Kaise Banvaye, यह प्रश्न राजस्थान में रहने वाले सवर्ण जाति यानी जनरल कास्ट (General Caste) वर्ग के लोगों के मन में जरूर आता होगा। राजस्थान सरकार अपने राज्य के गरीब लोगों का जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं प्रारंभ करती रहती है। राज्य सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी धर्म एवं वर्ग से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की है। इसी तर्ज पर राजस्थान सरकार राज्य में निवास करने वाले सामान्य जाति या जनरल केटेगरी (General Caste) के नागरिकों को EWS Certificate के जरिए 10% आरक्षण मुहैया करा रही है।
जिससे सामान्य जाति से संबंधित संपूर्ण गरीब लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत किया जा सके। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Economically Weaker Section / EWS Certificate) का लाभ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सामान्य जाति के लोगों को ही दिया जाता है। राज्य सरकार ने राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण (Rajasthan EWS Certificate) पत्र की वैधता 1 साल की रखी है।
तो दोस्तों, यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और आप सामान्य वर्ग (General Caste) से आते हैं। लेकिन आपने अभी तक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाया है तो आज हम आपको राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate) से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन की ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज सूची, पात्रता नियम व मापदंड, इसके लाभ आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
💡 Table of Contacts (TOC)
- राजस्थान EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड
- Brief Detail of Rajasthan EWS Certificate
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पात्रता मानदंड
- 3.1 – Rajasthan EWS Rule 2022
- Documents For Rajasthan EWS Certificate
- राजस्थान EWS प्रमाण पत्र आवेदन PDF
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लाभ
- Rajasthan EWS Certificate Helpline No.
- हमसे संपर्क करें / Contact Us
👉 नया अपडेट 2022 👈 |
---|
New Update 2022: EWS Certificate Form PDF Download & Online Apply |
राज्य में Ews Certificate Rajasthan Apply Online सुविधा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के तहत दी गई है। इस प्रमाण पत्र को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र भी कहते हैं। विभाग द्वारा अभी Ews Certificate Download की सुविधा को ऑनलाइन नहीं किया गया है। हाल ही में लिए गए निर्णय के मुताबिक राज्य में विभाग द्वारा Ews Certificate Rajasthan Pdf Download करने की सुविधा को जल्द शुरू किया जायेगा। साथ-ही-साथ, Apply For Ews Certificate Rajasthan की सेवा को भी ऑनलाइन बहाल किया जायेगा। इस Ews Certificate Rajasthan Download घर पर ही किया जा सकता है तथा इसके लिए किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। Ews Certificate Online Check Rajasthan करने के लिए भी वेबसाइट कार्यरत रहेगी। इस लेख में Ews Certificate Rajasthan Documents Required Hindi तथा Rajasthan Ews Certificate Hindi Pdf Download आदि की पूरी जानकारी दी गई है। विभाग द्वारा जारी अध्यादेश व Ews Certificate Rajasthan Pdf Form Download के लिए यहाँ क्लिक करें। |
★ इसे भी देखें ➣ विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान ★
💡 Table of Contacts (TOC)
- राजस्थान EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड
- Brief Detail of Rajasthan EWS Certificate
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पात्रता मानदंड
- Documents For Rajasthan EWS Certificate
- राजस्थान EWS प्रमाण पत्र आवेदन PDF
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लाभ
- Rajasthan EWS Certificate Helpline No.
- हमसे संपर्क करें / Contact Us
राजस्थान EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड
Rajasthan EWS Praman Patra Avedan Patra PDF Download:- केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा देश में रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के समुदाय के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के जरिए आरक्षण प्रदान कराती आ रही है।
इन सभी की तुलना में देखें तो सामान्य जाति (General Caste) के गरीब तबके के नागरिकों के लिए हमेशा से आरक्षण के लिए किसी नियम या योजना कि कमी रही है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सवर्ण या सामान्य जाति के लोगों के लिए EWS Certificate के जरिए 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान करा रही है।
अर्थात राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के के तहत जो भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या सामान्य या सवर्ण जाति से संबंधित नागरिक Economically Weaker Sections (EWS) कोटा के अंतर्गत आता है तो उसे राजस्थान सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के माध्यम से 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
जिससे राज्य में रहने वाले सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के लोग सरकारी योजना एवं नौकरी में प्रवेश हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ले सके और अपने जीवन को बेहतर बना सकें। जो भी नागरिक सामान्य वर्ग से संबंधित राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate) के माध्यम से 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन करना होगा। इसी के साथ उन्हें इस फॉर्म के साथ कुछ अन्य दस्तावेजों को संलग्न करके जमा कराना होगा।
★ इसे भी देखें ➣ OBC जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ★
Brief Detail of Rajasthan EWS Certificate
Rajasthan EWS Praman Patra Ki Jankari:- दोस्तों, इस प्रमाण पत्र के जरिये आप पूरे देश में आरक्षण का लाभ ले सकते हैं। सामान्य जाति आरक्षण प्रमाण पत्र (General Castegory Caste Reservation Certificate) की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है:
- प्रमाण पत्र नाम – राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- राज्य का नाम – राजस्थान सरकार
- लाभार्थी प्रकार – राजस्थान के नागरिक
- प्रमाण पत्र उद्देश्य – सामान्य वर्ग के गरीब तबके के लोगों को मजबूती प्रदान करना
- ऑफिशियल वेबसाइट – यहां क्लिक करें
- एप्लीकेशन फॉर्म – राजस्थान EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड
- EWS दिशा-निर्देश – पीडीएफ डाउनलोड करें
★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र ★
राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पात्रता मानदंड
Rajasthan Samanya Jati Arakshan Praman Patra Patrata:- आवेदक को राजस्थान EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है। तभी वह राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate) के लिए आवेदन कर पाएगा।
Rajasthan EWS Rule 2022
- आवेदन कर्ता का राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए उसे निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र केवल सवर्ण या सामान्य जाति (General Caste) के नागरिकों के लिए ही है।
- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के परिवार ही बनवा सकते हैं।
- आवेदन कर्ता के परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के परिवार की कुल जमीन 5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए यदि परिवार की जमीन 5 एकड़ से अधिक है तो वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Praman Patra) के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
- जो नागरिक पहले से ही सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उन लोगों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं तो आपका आवास 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
★ इसे भी देखें ➣ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान ★
Documents For Rajasthan EWS Certificate
Rajasthan EWS Praman Patra Jaroori Kagaj:- राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है जो यह साबित करेंगे कि आप वास्तव में सवर्ण या सामान्य जाति (General Caste) से संबंधित है। नीचे हमने कुछ बिंदुओं के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों का उल्लेख किया है जो आवेदन करते वक्त आपके पास होना अनिवार्य है।
- आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
- EWS आवेदन फॉर्म
- भामाशाह कार्ड नंबर
- शपथ पत्र
- मतदाता पहचान पत्र (Voter Identitiy Card)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान चरित्र प्रमाण पत्र ★
राजस्थान EWS प्रमाण पत्र आवेदन PDF
Rajasthan EWS Praman Patra Avedan PDF Form Download:- राजस्थान राज्य में रहने बाले सामान्य व सवर्ण या सामान्य जाति (General Caste) के नागरिकों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस प्रमाण पत्र से हम राज्य सरकार द्वारा जारी 10% आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में देश के काफी राज्यों में डिजिटलीकरण का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है। जिससे हम घर बैठे ही किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Praman Patra) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हमने आपको नीचे बताए हैं।
- सर्वप्रथम आपको इनकी “राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट / Rajasthan EWS Certificate Official Website“ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने एक “होम पेज / Home Page” ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको “रजिस्टर / Register” के विकल्प पर क्लिक करना है। जिसमें आपको “रजिस्ट्रेशन फॉर्म / Registration Form” दिखाई देगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके “लॉगइन / Login” करना है।
- सफलतापूर्वक लोगिन करने के पश्चात आपको लेफ्ट की तरफ “सेवाओं हेतु आवेदन / Apply for Services” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको “सभी उपलब्ध सेवाओं देखें / View All Available Services” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके समक्ष विभिन्न सर्विस ओपन हो जाएंगी जिसमें आपको सर्च बार में “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र / Economically Weaker Section” टाइप करके सर्च करना है।
- यह सर्च करते ही आपके सामने दो सर्विस ओपन हो जाएंगी जिसमें आपको एक ऑप्शन का चयन करना है।
- ऑप्शन का चयन करने के पश्चात आप जिस भी लेवल का “ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट / EWS Certificate” बनवाना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने एक “एप्लीकेशन फॉर्म / Application Form” ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पूछी गई संपूर्ण जानकारी सही सही भरनी है।
- संपूर्ण जानकारी सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको मांगे गए “दस्तावेजों को अपलोड / Update Documents” करना है।
- यह सब करने के बाद आपको “सबमिट / Submit” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
दिए गए चरणों को फॉलो करके आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना “राजस्थान EWS प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate)” बनवा सकते हैं।
★ इसे भी देखें ➣ PRI Paymanager राजस्थान ★
राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लाभ
Rajasthan EWS Praman Patra Ke Labh:- जैसे कि हम पहले देख चुके हैं कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सवर्ण या सामान्य जाति के लिए कितने जरूरी होता है। यदि आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बन जाता है तो आपको राज्य सरकार द्वारा 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा। जिसे राज्य में निवास करने वाले सवर्ण या सामान्य जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate) के लाभ निम्नलिखित हैं जो नीचे बताए गए हैं।
- सरकारी स्कूल, कॉलेजों आदि में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए।
- राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए।
- सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण का लाभ आप इस प्रमाण पत्र की सहायता से उठा सकते हैं।
- यदि आपके पास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र है तो आप शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण प्राप्त कर नौकरी पा सकते हैं
★ इसे भी देखें ➣ राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ★
Rajasthan EWS Certificate Helpline No.
Rajasthan EWS Praman Patra Toll-Free Contact Number:- तो दोस्तों, आज हमने आपको राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Rajasthan EWS Certificate) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। या फिर आप राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से. संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) से संबंधित कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
★ इसे भी देखें ➣ देवनारायण मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना ★
हमसे संपर्क करें / Contact Us
HindiProcess.Com वेबसाइट पर आने का धन्यवाद्। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से सम्बंधित कोई भी सहायता चाहिए तो कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करने का पूरा प्रयास करेगी।
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at [email protected]
मैंने जो प्रश्न पूछा उसका जवाब दीजिए
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन से सत्र का होना चाहिए ?
(1)सरकारी नौकरी में आवेदन की अंतिम तिथि के समय का होना चाहिए या
(2)नियुक्ति के समय के सत्र का होना चाहिए
उदाहरण के लिए RAS की वैकेंसी जून 2021 में निकली हो और संपूर्ण प्रक्रिया जैसे प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा 2022 में पूरी हुई तथा इंटरव्यू 2023 में पूरे होंगे तथा नियुक्ति 2024 में होगी तो आवेदक को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन से सत्र का देना पड़ेगा
ऐसी स्थिति में आवेदक को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र 2021 का बना हुआ देना होगा या या नियुक्ति के समय का 2024 का देना पड़ेगा
ऑथेंटिक जानकारी दें
Awasiye report chaiye kya ews ke liye