Bigg Boss Winner Name List 2023 – बिग बॉस सीजन 1 से 16 सभी विजेता के नाम की सूची

Bigg Boss Winner Name List 2023 – बिग बॉस सीजन 1 से 16 सभी विजेता के नाम की सूची: हिंदी टेलीविजन की दुनिया मेंबिग बॉस रियलिटी शो काफी नाम कमा चका है। वर्ष 2023 र्ष मेंसीजन17 की शरुुआत और तारीख वर्ष 2023 र्ष के मध्य में हो सकती है। बिग बॉस एक लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो के साथ साथ आम लोगों को भी मौका देती है ,की इस शो मेंभाग लेकर आप भी इस मौके का लुफ्त  उठा सकतेहै, और ढेरो पैसे कमा सकते है।

अब यदि हम बिग बॉस सीजन या सीरियल के शुरुआती वर्ष की बात करें तो इसकी शुरुआत आज से लगभग 16 वर्ष पहले ही हो चुकी थी। बिग बॉस का पहला एपिसोड 3 नवंबर 2006 को आया था और तब से लेकर आज तक लोगो के दिलों में राज करने लगा।  इसके 1600 से भी ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं। हम बिग बॉस का शुरूआती वर्ष 2006 को   मान सकते हैं और तब से लेकर यह आज तक आ रहा है जिसमे कई सीजन आ बीत  चुके है।  हर सीजन  में  प्रतिभागी को कुछ न कुछ सिखने को मिलता हैं। यहां बिग बॉस सीजन 1 से 16 सभी विजेता के नाम की सूची की सभी जानकारी प्रदान करेंगे। अतः लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Bigg Boss Winner Name List 2023

बिग बस सीजन 17 में कुछ नियम बनाये हए है।  आप सबको उन्हें फॉलो करना होगा। बिग बॉस सीजन 17 की  में भाग लेनेके लिए कोई आपराधिक पर्विर्ति के छवी के लोगो को अनुमति नहीं देता  है। आपका बैक  ग्राउंड और आपका काम तय करता हैकि आप बिग बॉस शो में चुने जाने वाले हैं या नहीं। अगर आप भी बिग बॉस में रुचि रखतेहैं , तो  खुद  को तैयार  करना शरूु कर सकतेहैं। Bigg Boss Winner Name List 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें

ऑडिशन बिग बॉस द्वारा आयोजित किया जाता है ऑडिशन के लिए :

  • सबसे पहले उन्हें बिग बॉस की कसौटी पर खरा उतरना होगा।
  • बिग बॉस को आम तौर पर बिग बॉस 17 के ऑडिशन के लिए 18 साल सेअधिक उम्र के प्रतियोगियों की आवश्यकता होती है।
  • एक भारतीय मूल  का  नागरिक होना चाहिए।
  • और आपकी न्यनतम आयु  १८ वर्ष होनी चाहिए और एक सेलिब्रिटी होनेकी आवश्यकता है।
  • आप सनिु श्चित कर सकते  है ,कि  बिग बॉस के लिए आवेदन करनेसेपहलेआप मानदंडों को परा । कर सकेंगे।

Bigg Boss Winner Name List

बिग बॉस सीजन 1 से 16 सभी विजेता के नाम की सूची

बिग बॉस धारावाहिक में  सितारें प्रतिभागी होते है जो एक साथ एक ही घर लगभग तीन महीनों के लिए रहतेहैऔर इनका बाहरी दनिुया से कोई लेना देना  नहीं होता है। इन्हें एक गूढ़ व्यक्ति देखता रहता है जिसे ‘बिग बॉस’ के नाम सेजाना जाता हैऔर इसकी मौजूदगी में  केवल इसकी आवाज़ से प्रतीत होती है।कि आपको कोई देख रहा है।  हफ्ते के पहलेदिन सभी प्रतिभागी को उनमें से ही किसी एक को घर से बाहर करनेके लिए नामंकित किया जाता हैं। सबसेज्यादा नामित सदस्य को घर सेबाहर करनेके लिए  नामंकित किया जाता है, जोकि २, ३ या ४ हो सकतेहैं।

नामंकित मे से अपने पसंदीदा सदस्य को बचानेके लिये जनता वोट करती हैं। सबसेकम वोट पानेवालेको घर से निष्कासित कर दिया जाता। और यह सिलसिला तब  तक चलता रहता है, जबतक अन्तिम बचनेवाला विजेता होता है। इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बननेऔर लक्जरी बज़ट के लिक कई टास्क होते रहते है। जिहे पार्टीशिपेटेर्स को पूरा करना होता है।

इसके सारे नियम बिग बॉस के द्वारा कभी भी तय किया जा सकता है, इस सीरियल के दौरान ुचि ख्याति पाए जा सकती है।  पब्लिसिटी के नजरिये से बेस्ट  आ ऑफर आपके लिए हो सकता है. और कभी भी कोई भी नियम को हटाया या बदला जा सकता है। इसके मुख्य नियमानुसार एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए। इसके अलावा कभी भी बिग बॉस द्वारा किसी भी सदस्य को बाहर करने के लिए स्वयं बिग बॉस निर्वाचित करता है। अर्थात कभी भी कोई भी नियम बिग बॉस के द्वारा बनाए, हटाये या बदले जा सकते है।

Live Bigg Boss OTT 2 Voting Poll 2023, Online Vote Results 

Check Bigg Boss Elimination OTT Today (Nominated Contestants)

बिग बॉस के सभी सीजन के होस्ट व विजेता के नाम की सूची (सीज़न 1 से सीज़न 16)

सीजन (Season) होस्ट (Host) विजेता (Winner)
सीजन 1 अरशद वारसी (2006) राहुल रॉय (Rahul Roy)
सीजन 2 शिल्पा शेट्टी (2008) आशुतोष (Ashutosh)
सीजन 3 अमिताभ बच्चन (2009) विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
सीजन 4 सलमान खान (2010) स्वेता तिवारी (Sweta Tiwari)
सीजन 5 संजय दत्त (2011) जूही परमार (Juhi Parmar)
सीजन 6 सलमान खान (2012) उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
सीजन 7 सलमान खान (2013) गौहर खान (Gauhar Khan)
सीजन 8 सलमान खान (2014) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
सीजन 9 सलमान खान (2015) प्रिंस नरूला (Prince Narula)
सीजन 10 सलमान खान (2016) मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar)
सीजन 11 सलमान खान (2017) शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
सीजन 12 सलमान खान (2018)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

सीजन 13 सलमान खान (2019-2020) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
सीजन 14 सलमान खान रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
सीजन 15 सलमान खान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
सीजन 16 सलमान खान एमसी स्टैन (MC Stan)

List of Bigg Boss Contest Names Season 17

बिग बॉस सीजन 17 के उम्मीदवारों के लिस्ट हो सकते है :

  • निशा पांडये
  • नुसरत जहांन
  • सोमय अली
  • किरण पटेल
  • सुरभि ज्योति
  • चारु , राजीव सेन
  • फैजल सेख
  • फ़रमानी नाज
  • मुनवर फारुखी
  • सीने आहुजा
  • शिवांगी जोशी
  • मुनमुन दत्ता
  • अंजलि अरोड़ा
  • प्रकुर्ति मिश्रा
  • फहूमान खान
  • शुभांगी आत्रे
  • हरसद चोपड़ा
  • ऐरिका  फर्नांडिस
  • ट्विंकल कपूर
  • अंकिता लोखंडे
  • कनिका मान
  • शिविन नारंग
  • आकांक्षा पूरी
  • राज कुन्द्रा
  • आकांक्षा जुनेजा
  • माहि विज़
  • शिवम् शर्मा

हम सभी दर्शको को सीजन १७ के इस लोकप्रिय धारावाहिक का इंतजार रहेगा इस धारावाहिक के नए कंटेस्टर  के चेहरे के हुजूम को देखा जा सकता है। नए अनुभूतियाँ तक पहुंचा जा सकता है जो पुरे एपिसोड में पेसेंस की ही परीक्षा होते   रहती है. जिसके अंदर पेशेंस जितनी अधिक  होगी वही कंटेस्टर जीत की ऊचाई  को पार कर सकता है।

About The Author

Author at PubDelight

Archana Srivastava is a government schemes analyst who brings a wealth of knowledge and expertise to the table when evaluating public policy. With her critical thinking skills and attention to detail, she provides insightful analysis on a wide range of government schemes.

Reach her at [email protected]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top