Delhi Balika Shadi Yojana Online Apply, PDF Form, Documents & Eligibility in Hindi➣ आज हम आपको दिल्ली से जुड़ी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसे दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने शुरू किया है। इस योजना का नाम दिल्ली बालिका शादी योजना (Delhi Balika Shadi Yojana) है, जिसे एक अन्य नाम भी दिया गया है जो हम दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना (Delhi Gareeb Vidhwa Beti or Anath Balika Shadi Yojna) के नाम से जानते है।
गरीब विधवा बेटी व अनाथ बालिका शादी योजना
Delhi Gareeb Vidhwa Beti or Anath Balika Shadi Yojana ➣ हालांकि दिल्ली में रिहायशी लोग रहते हैं लेकिन दूसरी तरफ बहुत ही गरीब परिवारों के लोग भी यहाँ से जुड़े हुए है। यह लोग बड़ी ही मुश्किल से अपना गुजर बसर कर रहे हैं और उनके लिए लड़की की शादी करना बहुत ही बड़ी बात होती है। जब उनके पास शादी के लिए पैसे नहीं होते है तो वह लड़की को पालने से कतराते हैं। और हमे एक लड़के और लड़की में कई प्रकार के साथ इस तरह की भी असमानता दिखाई देती हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बात को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं के लिए शादी से सम्बंधित योजना को शुरू किया है ताकि वह इस तरह की समस्या से लड़ सकें। दिल्ली बालिका शादी योजना के अंतर्गत जो भी परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है और अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं हैं तो उनके लिए यह योजना काफी लाभदायक हो सकती है। लेकिन उन्हें आवेदन का तरीका पता होना चाहिए।
इस पोस्ट में हम आपको दिल्ली बालिका शादी योजना (Balika Shadi Yojana Delhi) से जुड़ी जानकारी को बताएंगे और इस योजना के लिए आवेदन किस प्रकार करना हैं वो भी बताएंगे।
यह भी देखें ➣ जन सेवा केंद्र पंजीकरण, लॉगिन प्रमाण पत्र व डीजीमेल पासवर्ड
गरीब विधवा बेटी शादी योजना के लाभ
Gareeb Vidhwa Beti Shadi Yojana PDF Form Benefits ➣ दिल्ली बालिका शादी योजना के लाभ नीचे दिए गए हैं:
- दिल्ली की इस योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए उन्हें 30 हजार रुपए की वित्तीय सहायता की जाएगी।
- इस योजना में किसी भी प्रकार की जाति से सम्बंधित व्यक्ति लाभ लेने के लिए पात्रता रखता है।
- दिल्ली बालिका शादी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक भी आवेदन कर सकते हैं।
- माता पिता की आधी परेशानी को दूर किया जा सकेगा।
- महिला एवं बाल विकास विभाग की देख-रेख में दिल्ली बालिका शादी योजना को संचालित किया जायेगा।
- लड़कियों को लेकर जो समाज में रूढ़िवादी सोच है उस पर भी लगाम लगेगा।
- बाल विवाह में कमी आएगी।
- विवाह के 60 दिनों के अंदर ही दिल्ली बालिका शादी योजना के लिए आवेदन करना होगा।
दिल्ली बालिका शादी योजना के लिए पात्रता
Anath Balika Shadi Yojana Online Application Eligibility ➣ इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने सामान्य पात्रता को निश्चित किया है जो कोई भी गरीब परिवार बड़ी ही आसानी से पूरी कर सकता है। नीचे पात्रता की सूची दी गई है जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है।
- दिल्ली बालिका शादी योजना की पहली पात्रता है कि आवेदन करने वाला दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
- लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
यह भी देखें ➣ उद्योग आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सत्यापन व दस्तावेज
बालिका शादी अनुदान योजना के लिए दास्तावेज
Balika Shadi Anudan Yojana Registration Necessary Documents ➣ दिल्ली सरकार ने सभी दास्तावेजों में से जो बहुत ही जरूरी दास्तावेज है उनकी सूची को जारी किया है। नीचे बताये गए दास्तावेज आपके पास जरूर होना चाहिए।
- आपके पास दिल्ली में रहने का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है जो लगभग 5 साल पुराना होना चाहिए।
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र को दिखाना पड़ेगा।
- बेटी का विवाह का कार्ड दिखाना पड़ेगा।
- माता पिता का आधार कार्ड जरूरत पड़ सकती है।
दिल्ली बालिका शादी योजना आवेदन की प्रक्रिया
Balika Shadi Yojna Online Apply / Application / Registration ➣ दिल्ली सरकार ने बालिका शादी योजना के आवेदन (Delhi Balika Shadi Yojana Application) की प्रक्रिया को शुरू किया है। आवेदन करते वक्त अपने पास दास्तावेजों को पहले से ही ढूंढ़ कर रख लें। आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- दिल्ली बालिका शादी योजना के आवेदन करने के लिए आपको महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर जाना होगा।
- वहाँ से आपको इस योजना का पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा।
- पंजीकरण फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरना होगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरने के साथ आपको मांगे गए दास्तावेजों को जोड़ना होगा।
- फिर आपको इस फॉर्म को महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर में जाकर जमा करना होगा।
- शादी के 60 दिनों के अंदर ही आपको आवेदन करना होगा।
यह भी देखें ➣ दिल्ली मुख्यमंत्री फ़ोन / व्हाट्सएप नंब, पता व अरविंद केजरीवाल से कैसे मिलें
गरीब विधवा बेटी व अनाथ बालिका शादी योजना हेल्पलाइन
Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme Helpline ➣ अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट http://www.wcddel.in/ पर जाएँ व अधिकारीयों का नंबर लेकर उनसे मदद ले सकते हैं।
- अधिकारी पद – उप निदेशक एफएएस
- विभाग का नाम – महिला एवं बाल विकास विभाग
- कार्यालय पता – 01 कैनिंग लेन, पंडित रविशंकर शुक्ल लेन, कस्तूरबा गांधी मार्ग, दिल्ली 110001
- कार्यालय फ़ोन – 011-23387715
कृपया इस जानकारी को अवश्य ही शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इस जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके। यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
सभी राज्यों व केंद्र सरकार की योजनाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
HindiProcess.Com पर आने का धन्यवाद्।
Tags: Balika Shadi Yojana Registration | गरीब विधवा बेटी शादी योजना | Gareeb Vidhwa Beti Shadi Yojana PDF Form | अनाथ बालिका शादी योजना | दिल्ली बालिका शादी योजना | Delhi Widow Daughter Marriage Scheme Apply Online | Anath Balika Shadi Yojana Form PDF
About The Author
Myself Amit singh, writing about general articles in Hindi. I love to surf web and extract useful information for general use.
You can reach me via Email at [email protected]